Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा, मुख्यमंत्री बनने के लिए राहुल गांधी के चरणों में जाकर गिर गए

    चनपटिया में एनडीए सम्मेलन में नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी क्योंकि जनता जंगल राज को भूली नहीं है और विकास चाहती है। तेजस्वी यादव को जनता ने नकार दिया है। नेताओं ने 2025 में एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प लिया और कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाने का आह्वान किया।

    By Alok Kumar Chaubey Edited By: Ajit kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:39 PM (IST)
    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    संवाद सूत्र, चनपटिया (पश्चिम चंपारण)। Bihar elections 2025: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता जंगल राज को भूली नहीं है। यहां की जनता विकास चाहती है। इसलिए फिर बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बन रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद पर हमला करते हुए कहा, तेजस्वी यादव कभी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं। जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है। वे इस कदर व्याकुल हैं कि मुख्यमंत्री बनने के लिए राहुल गांधी के चरणों में जाकर गिर गए हैं।

    वे सोमवार को चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के पकड़ीहार में आयोजित एनडीए के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में सबसे अधिक नौकरी देने वाला राज्य बिहार बन गया है। पूरे देश के राज्यों में इसकी चर्चा है।

    बिहार के विकास माडल को अपनाया जा रहा है। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुधन कुशवाहा ने की, जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने किया। सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि विपक्षी दल के बहुरुपिये बिहार की जनता को भ्रमित करने की कोशिश में पसीना बहा रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार ने बिहार को बदहाली से बाहर निकालकर विकास की राह पर अग्रसर करने का काम किया।

    उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार जो कहती है, उसे हरहाल में पूरा करती है। झूठा वादा नहीं करती। अब बेतिया से पटना साढ़े तीन घंटे में लोग सड़क मार्ग से पहुंच रहे हैं। वहीं सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि दो दशक पहले बिहार अपराध और अपहरण की राजधानी कहा जाता था।

    लेकिन एनडीए सरकार ने अपराध पर काबू पाकर विकास को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये और बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने जैसे फैसले ऐतिहासिक हैं। इससे जनता को सीधा लाभ मिला है।

    इन नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2025 में फिर से एनडीए की सरकार बनाने और 225 सीटें जीतने के संकल्प को लेकर गांव-गांव जाएं। वहीं विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि एनडीए के काम पर जनता भरोसा करती है, इसलिए चुनाव में किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।

    सम्मेलन को विधानसभा प्रभारी जनक साह, रवि सिंह, दीपेंद्र सर्राफ, रालोसपा नेता शैलेश कुशवाहा, सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि विभय रंजन चौबे, भाजपा नेता आदित्य कुमार सिंह, अमित कुमार गुप्ता, राजेंद्र बैठा, जदयू के अशोक ओझा, रिजवान अंसारी, अखिलेश आजाद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।