यू-डायस में लापरवाही पड़ी भारी, जिले के 11 बीआरसी कर्मियों का वेतन रोका
डीपीओ गार्गी कुमारी ने यू-डायस पोर्टल पर बच्चों की प्रविष्टि पूरी न होने पर जिले के 11 प्रखंड संसाधन केंद्रों के डाटा आपरेटरों और लेखा सहायकों का वेतन ...और पढ़ें

यू डायस पोर्टल पर बच्चों की प्रविष्टि पूरा नहीं होने पर डीपीओ ने की कार्रवाई। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। यू-डायस (UDISE) पोर्टल पर बच्चों की शत-प्रतिशत प्रविष्टि नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा) गार्गी कुमारी ने जिले के 11 प्रखंड संसाधन केंद्रों (BRC) के डाटा एंट्री ऑपरेटर और लेखा सहायक का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है।
डीपीओ ने स्पष्ट किया है कि बच्चों, शिक्षकों और विद्यालय सुविधाओं से संबंधित डाटा की प्रविष्टि को लेकर पूर्व में कई बार निर्देश और स्मार पत्र जारी किए गए थे, इसके बावजूद तय समय सीमा में कार्य पूरा नहीं किया गया।
बार-बार निर्देश के बाद भी 100 प्रतिशत प्रविष्टि नहीं
जारी आदेश में बताया गया है कि सभी प्रखंडों को 30 सितंबर तक यू-डायस पोर्टल पर स्कूल फैसिलिटी प्रोफाइल, शिक्षक प्रोफाइल और छात्र प्रोफाइल मॉड्यूल में डाटा प्रविष्टि पूरी करने का निर्देश दिया गया था।
इसके बाद 31 अक्टूबर तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के लिए पुनः स्मरण कराया गया, लेकिन इसके बावजूद अब तक केवल 98.58 प्रतिशत प्रविष्टि ही हो सकी है। इसी लापरवाही को आधार बनाकर संबंधित कर्मियों के वेतन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।
नामांकन पंजी और यू-डायस डाटा में गंभीर अंतर
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि कई विद्यालयों में नामांकन पंजी में दर्ज छात्रों की संख्या और यू-डायस 2025-26 पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों में भारी अंतर है। वर्गवार नामांकन और ऑनलाइन प्रविष्टि में यह विसंगति विभाग ने गंभीरता से ली है।
इस स्तर पर हो सकती परेशानी
- यू-डायस डाटा के आधार पर ही विद्यालयों को समग्र अनुदान मिलता है
- मध्याह्न भोजन योजना में बच्चों की संख्या का मिलान भी यू-डायस पोर्टल से किया जा रहा है
- यदि नामांकन पंजी और यू-डायस डाटा में अंतर पाया गया, तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
31 दिसंबर तक बंद हो जाएगा यू-डायस पोर्टल
शिक्षा विभाग ने बताया कि यू-डायस पोर्टल पर यह सूचना प्रदर्शित हो रही है कि 31 दिसंबर के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी विद्यालयों और प्रखंड संसाधन केंद्रों को दूरभाष और पत्रों के माध्यम से लगातार दी जा रही है। जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा अब तक नामांकन पंजी के अनुसार डाटा प्रविष्टि नहीं की गई है।
इस तरह की होगी व्यवस्था
- नामांकन पंजी के साथ बीआरसी बुलाया जाएगा
- वहीं बैठाकर शत-प्रतिशत बच्चों की प्रविष्टि कराई जाएगी
दो दिन में देना होगा स्पष्टीकरण
डीपीओ ने आदेश में कहा है कि संबंधित डाटा ऑपरेटर और लेखा सहायक दो दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण दें कि शत-प्रतिशत प्रविष्टि क्यों नहीं हो सकी। जब तक संबंधित प्रखंड में सभी बच्चों की यू-डायस प्रविष्टि पूरी नहीं हो जाती, तब तक वेतन स्थगित रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।