Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के 2 बुजुर्ग भाइयों ने SBI बैंक में कर दिया बड़ा कांड, पुलिस बोली- दोनों उठाते हैं अपनी उम्र का फायदा

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:16 PM (IST)

    नरकटियागंज के सेंट्रल बैंक में दो बुजुर्गों ने एक महिला से 49 हजार रुपये छीन लिए लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले समसुद्दीन और दाउद मियां हैं। पुलिस ने छीनी हुई राशि बरामद कर ली है। पूछताछ में पता चला कि दोनों पेशेवर अपराधी हैं और पहले भी ऐसी वारदातें कर चुके हैं।

    Hero Image
    महिला से रुपये छीनने में धराए यूपी के दो बुजुर्ग भाई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नरकटियागंज।  नगर के पोखरा चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब दो बुजुर्ग व्यक्तियों ने एक महिला से 49 हजार रुपये झपट्टामार भागने लगे। हालांकि जैसे ही बाहर निकाल कर भाग रहे थे, तभी महिला के हल्ला करने पर लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। तब तक पुलिस भी पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने महिला की पूरी राशि भी उनके पास से बरामद कर ली। गिरफ्तार झपट्टामार दोनों भाइयों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसेया थाना क्षेत्र अंतर्गत भथाई गांव निवासी समसुद्दीन मियां और दाउद मियां पिता मनौवर मियां के रूप में हुई है।

    दोनों सगे भाई हैं और उनकी उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उम्रदराज होने के कारण किसी को उन पर शक नहीं हुआ। बताया गया कि बड़निहार गांव निवासी गीता देवी अपने पति के साथ बैंक गई थीं और 49 हजार की निकासी कर वहीं बैठकर रुपये गिन रही थीं।

    इसी दौरान दोनों बुजुर्ग आरोपित बैंक में दाखिल हुए और झपट्टा मारकर महिला के हाथ से रुपये छीन लिए। शोर मचाने पर बैंक के बाहर मौजूद लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों को दौड़कर पकड़ लिया। वहीं, मौके पर ही दोनों की तलाशी लेने पर छीना गया पूरा रुपया बरामद हुआ।

    भीड़ ने नाराजगी में दोनों को कुछ थप्पड़ भी जड़े। इसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से दोनों आरोपियों को बचाकर थाने ले गई। शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपित पेशेवर अपराधी हैं। 

    इसके साथ ही ट्रेनों तथा बाजारों में बुजुर्ग होने का फायदा उठाकर पाकेटमारी व छिनतई करते हैं। पूछताछ में दोनों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Jamui News: शौच करने गई महिला कांवड़िया से छेड़खानी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल