Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगहा में तिरहुत नहर में ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ा, पलटने से मजदूर की दर्दनाक मौत

    By Abu Sabir Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Thu, 25 Dec 2025 04:10 PM (IST)

    Bihar Latest News : पश्चिम चंपारण के नरवल बोरवल पंचायत में तिरहुत नहर के पास पुआल लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से बरवल निवासी 65 वर्षीय मजदूर दिनेश यादव ...और पढ़ें

    Hero Image

    इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी, बगहा (पश्चिम चंपारण) । West champaran news : नरवल बोरवल पंचायत में गुरुवार सुबह तिरहुत नहर के पास पुआल लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नहर पर बने पुल के समीप पलट गई। इस हादसे में बरवल निवासी 65 वर्षीय मजदूर दिनेश यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।

    अस्पताल में मौजूद डा. एस.पी. अग्रवाल ने बताया कि घायल के नाक से काफी मात्रा में रक्तस्राव हो रहा था और स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया, लेकिन रेफर के बाद रास्ते में उनकी मौत हो गई।


    स्वजन के अनुसार, दिनेश यादव पुआल लदे ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे। जैसे ही ट्रैक्टर पुल पर चढ़ा, संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई, जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

    मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों क्षेत्र में गन्ना और पुआल लदी ट्रॉलियां लगातार ओवरलोड चल रही हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

    हाल ही में बगहा में यातायात थाना और विभाग का गठन हुआ है, इसके बावजूद नियमों का पालन नहीं हो रहा। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और नियमित जांच की मांग की है।