Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बगहा अनुमंडल की हुई किलेबंदी, आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर प्रशासन की नजर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 29 Sep 2020 12:39 AM (IST)

    बगहा। आसन्न विधानसभा चुनाव व लोकसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रश ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    बगहा अनुमंडल की हुई किलेबंदी, आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर प्रशासन की नजर

    बगहा। आसन्न विधानसभा चुनाव व लोकसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता तैयारी की गई है। बाहर से आने जाने वालों पर नजर बनाए रखने के लिए सीमांचल में स्पेशल स्टेटिक टीम (एसएसटी) की तैनाती की गई है। यह टीम प्रतिदिन अनुमंडल की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच करेगी। ताकि चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर नकेल कसी जा सके। उल्लेखनीय है कि बगहा अनुमंडल के अधीन तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें बगहा, वाल्मीकिनगर व रामनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम ने प्रत्येक टीम में एक एक दंडाधिकारी की तैनाती की है। जो पुलिस बल के साथ ड़्यूटी बजा रहे। वाल्मीकिनगर में चार, बगहा में तीन व रामनगर सु. में तीन एससटी टीमें मुख्य सड़कों पर तैनात की गई हैं। जांच टीम प्रतिदिन संध्या पहर अनुमंडल व जिला निर्वाचन कोषांग को उपलब्धि रिपोर्ट दे रही। ऐसे में चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने तक बिना कागजात वाहन लेकर सड़क पर निकलने वालों की खैर नहीं है। एसडीएम शेखर आनंद ने कहा कि यात्रा करते समय वाहन का कागजात साथ लेकर चलें। किसी प्रकार की कमी होने पर निर्धारित जुर्माना वसूल किया जाएगा।

    -------------------------------------------

    चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने तक प्रभावी रहेगी व्यवस्था :-

    सड़क से होकर आवाजाही करने वाले लोगों की जांच चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने तक जारी रहेगी। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो, इसके लिए दंडाधिकारी पूरी मुस्तैदी बरत रहे हैं। वाहनों की जांच के साथ साथ आने जाने वालों की हर गतिविधि पर भी नजर रखी जा रही है। बीडीओ-सीओ व थानेदार को भी अपने अपने क्षेत्र में पूरी चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है।

    ------------------------------------

    यहां-यहां बने हैं चेकपोस्ट :-

    वाल्मीकिनगर विधानसभा :-

    मदनपुर चौक, 62 आरडी पुल, लौकरिया, धनहां-रतवल पुल व दहवा चौक बगहा विधानसभा :-

    सेमरा रोड में महुअर चौक, चखनी मोड़, हरका साधु कुट्टी रामनगर सुरक्षित विस :-

    बैकुंठवा माई स्थान

    दिउलिया मोड़

    मटिअरिया चौक

    ---------------------------------------