पूर्व IAS के बेटे ने किया चुनाव लड़ने का एलान, सीट भी कर दी फाइनल; बिहार में सियासी हलचल तेज
बगहा के पूर्व विधायक राघव शरण पांडेय के बेटे रितेश पांडेय ने नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। भाजपा कार्यकर्ता रितेश पिछले दस सालों से राजनीति में सक्रिय हैं। उनके इस घोषणा से क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है जहाँ पहले से ही कई भाजपा नेता टिकट की दौड़ में हैं।
जागरण संवाददाता, बेतिया। बगहा के पूर्व विधायक सेवानिवृत आईएएस राघव शरण पांडेय (Former IAS R.S Pandey) के पुत्र रितेश पांडेय ने नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ा दी है।
वे बुधवार (आज) को नरकटियागंज में आयोजित होने वाले परशुराम जयंती समारोह में इसकी विधिवत घोषणा भी कर देंगे।
10 वर्षों से बीजेपी के सक्रिय सदस्य रहे रितेश
रितेश पिछले दस वर्ष से भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं। पिछले दस वर्ष से पिता के साथ सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में सक्रिय हैं। नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के धोबनी रमौली गांव निवासी रितेश पांडेय के नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा से जिले का राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया है।
यहां से भाजपा की रश्मि वर्मा विधायक हैं। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रेणू देवी एवं गोविंदगंज के पूर्व विधायक राजन तिवारी समेत कई अन्य भी नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।
बैंक में थे मैनेजिंग डायरेक्टर
रितेश पांडेय रायल बैंक आफ स्काटलैंड में दक्षिण भारत के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। जब 2015 में सेवानिवृत आईएएस राघव शरण पांडेय को भाजपा ने बगहा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया तो पिता के चुनाव में सहयोग करने के लिए रितेश पांडेय नौकरी से अवकाश लेकर आए थे।
मगर जनता के संपर्क में आने के बाद जनसरोकार के मुद्दों के समाधान में बढ़ी दिलचस्पी की वजह से उन्होंने 2016 में नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। फिर भाजपा की गुजरात में नेक्स्ट इंडिया रिसर्च फाउंडेशन के सीईओ बने।
इनसे पूर्व इस फाउंडेशन से जनसुराज के प्रशांत किशोर जुड़े हुए थे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित लघु फिल्म ''मोदी का बचपन'' का प्रसारण पूरे देश में इन्हीं के देखरेख में हुआ था।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics बिहार में एक बड़ी पार्टी का RJD मे हुआ विलय, चुनाव से पहले BJP को भी लगा बड़ा झटका
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: गृह मंत्री अमित शाह से मिले जीतन राम मांझी, इस बात को लेकर जताई नाराजगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।