Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: नए साल पर बिहार में इन कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, विभाग ने जारी की नई एडवाइजरी

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 05:02 PM (IST)

    नए साल के जश्न के लिए वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों को इस बार वीटीआर में प्रवेश नहीं मिलेगा। वन विभाग ने निजी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। पैदल श्रद्धालुओं को मंदिर जाने की अनुमति है। वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पर्यटकों के लिए जंगल के बाहरी क्षेत्रों में पिकनिक मनाने की छूट है।

    Hero Image
    बिहार में वन विभाग की टीम। फाइल फ़ोटो

    संवाद सूत्र, वाल्मीकिनगर। नव वर्ष के अवसर पर वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों को वीटीआर में नए साल का जश्न मनाने की हसरत इस बार भी पूरी नहीं होगी। नए साल के अवसर पर जंगल में प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। यदि कोई अनाधिकृत रूप से प्रवेश करते पकड़ा गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाल्मीकिनगर रेंजर शिवकुमार राम ने बताया कि नए साल के दिन निजी वाहन (दोपहिया, चारपहिया) के प्रवेश पर रोक रहेगी। यदि जो इस रोक के बावजूद प्रवेश करते पकड़े गए तो आर्थिक दंड या तीन साल की सजा का प्रविधान है लिहाजा किसी हाल में इस मौके पर जंगल में निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

    हालांकि, पैदल श्रद्धालुओं के मंदिर जाने पर कोई रोक नहीं है। वाल्मीकिनगर नए साल में वनभोज को लेकर आने वाले पर्यटकों के स्वागतार्थ पूरी तरह तैयार है।

    वन विभाग के द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करना अनिवार्य है। नए साल की खुशियां मनाने के लिए ऐसे तो वाल्मीकिनगर में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है।  वन विभाग की तरफ से जंगल के बाह्य क्षेत्रों में पिकनिक मनाने के लिए पूरी छूट दी गई है। 

    जंगल में वन्यजीवों की निगरानी करेंगे वन कर्मी

    • नववर्ष के आगमन के साथ ही वन विभाग के द्वारा वन विभाग में कार्यरत सभी वन कर्मियों की छुट्टी को रद कर दी गई है।  वन्यजीव एवं वन संपदा की निगरानी के लिए वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा सभी वन कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है।
    • वन्यजीवों को शिकारियों के फंदे से बचाने के लिए वन कर्मी 24 घंटे जंगल में गश्त करेंगे ताकि नए साल पर किसी वन्य जीव को शिकारी अपना निशाना न बना सके।
    • नव वर्ष के अवसर पर जंगलों में किसी प्रकार का शिकार नहीं, इसे देखते हुए विभाग के द्वारा सभी चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है।
    • साथ ही पैदल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं का नाम नंबर आदि रजिस्टर में अंकित करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
    • नेपाल व उत्तर प्रदेश से जुड़े वन क्षेत्र से होकर गुजरने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। जिससे कि कोई भी वाहन या व्यक्ति उसे रास्तों ने जंगल के अंदर प्रवेश नहीं कर सके।
    • साथ ही एसएसबी व पुलिस के द्वारा जंगल के अंदर वन कर्मियों वन कर्मियों की टीम भी जंगल में लगातार गश्त कर रही है।

    वन क्षेत्र में प्रवेश करने वाले रास्तों पर जांच की जा रही

    वन क्षेत्र में प्रवेश करने वाले रास्तों पर जांच की जा रही है। जिनके साथ वन क्षेत्र पदाधिकारियों को लगाया गया है। बताया जाता है कि नव वर्ष की स्वागत के लिए वाल्मीकिनगर में यूपी के साथ-साथ अन्य जगहों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचते है।

    इसे देखते हुए विभाग के आदेश जारी कर दिया गया है कि बगैर अनुमति के जंगल के अंदर प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। साथ ही जंगल के अंदर किसी प्रकार के भोजन पकाने या आग जलाने पर भी रोक लगी हुई है। विशेषकर जंगल के किनारे बसे ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ वन कर्मियों का लगातार गश्त जारी रहेगा।

    आम बगीचा बेलवाघाट बना पिकनिक स्पॉट

    पर्यटकों के लिए आम बगीचा, बेलवा घाट, सहित जंगल के बाह्य क्षेत्रों को पर्यटकों के लिए पिकनिक स्पॉट के रूप में चयनित किया है। जहां सैलानी स्वादिष्ट भोजन बना नए साल का जश्न मना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-

    High Security Number Plate: घर बैठे बुक कर सकते हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, परिवहन विभाग ने दी नई जानकारी

    Expressway: जहानाबाद में कहां-कहां से गुजरेगा एक्सप्रेसवे? 6 लेन सड़क से बदल जाएगी जिले की सूरत