Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना में अब अधिकारी नहीं कर पाएंगे लापरवाही, BDO के फरमान से मचा हड़कंप

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 03:55 PM (IST)

    नरकटियागंज में पीएम ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा बैठक में बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने डुमरिया समेत चार पंचायतों में 50% से कम प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने आवास सहायकों को 20 अप्रैल तक दूसरा किस्त देने और तीसरा किस्त उठाने वालों से आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बीडीओ ने योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने और लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

    Hero Image
    आवास योजना की समीक्षा बैठक करते बीडीओ सूरज कुमार सिंह

    संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की एक समीक्षा बैठक प्रखंड सभाकक्ष में बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने शनिवार की देर शाम की। इस दौरान उन्होंने योजना का पंचायतवार अद्यतन अवलोकन किया।

    कम प्रगति पर बीडीओ की नाराजगी

    बैठक में बीडीओ ने लक्ष्य के अनुरूप डुमरिया, बिनवलिया, सेमरी एवं कुकुरा पंचायत में योजना का प्रगति 50 प्रतिशत से कम पाया, जिसको लेकर बीडीओ भड़क गए और संबंधित कर्मियों का जमकर खबर ली। वहीं उन्होंने आवास सहायकों को सख्त निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य पूरा करने के सख्त निर्देश

    बीडीओ ने कहा कि जिन लाभुकों को दूसरी किस्त दी गई है, उन्हें शीघ्र तीसरी किस्त जारी करते हुए आवास का कार्य तेजी से कराएं। हर हाल में 20 अप्रैल तक दूसरी किस्त शत प्रतिशत दे दी जानी है। वहीं, तीसरी किस्त उठाने वालों से आवास पूर्ण कराएं।

    विकास शिविर

    विकास शिविर को देखते हुए सभी एसटी/एससी टोला में योजना से वंचित अथवा लंबित किस्त को पूरा करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि पीएम आवास योजना के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए वे स्वयं और कर्मियों द्वारा लाभुकों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

    लापरवाही पर होगी कार्रवाई

    उन्होंने बताया कि किस्त जारी करने में शिथिलता बरतने पर अब संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2024-25 में पीएम ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य 522 निर्धारित है, जिसमें से 499 की स्वीकृति दे दी गई है।

    वहीं लक्ष्य में से अब तक करीब 454 को प्रथम किस्त, 318 को दूसरी तथा 169 को तीसरी किस्त दी गई है। वहीं, अब तक 87 आवास पूर्ण हो चुके हैं। समीक्षा बैठक में आवास पर्यवेक्षक नितेश कुमार, धीरज कुमार, लेखपाल प्रमोद कुमार, आवास सहायक परमा पासवान, कुमार शानू, तबरेज आलम, आशुतोष कुमार, आशीष कुमार, खुशबू कुमारी, पुनदेव यादव, सोनेलाल प्रसाद, राजीव रंजन, मुकेश कुमार, अविनाश कुमार, ऑपरेटर नुरुल्लाह आदि उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के शहरी गरीबों को भी मिलेगा पक्का मकान, पहले चरण में खर्च होंगे 4148 करोड़ रुपये

    PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के सर्वे की लास्ट डेट बदली, अब जल्द पूरा होगा अपने घर का सपना