Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम अटैक के बाद नेपाल के रास्ते भारत में आतंकियों के घुसपैठ की संभावना, बॉर्डर पर हाई अलर्ट

    पहलगाम में आतंकी हमले के बाद नेपाल के रास्ते आतंकियों के भारत में घुसपैठ की आशंका बढ़ गई है। भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं। नेपाल से आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। पाकिस्तानी नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। सीमा सुरक्षा को लेकर बैठकें की जा रही है।

    By Shesh Nath Tiwari Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 25 Apr 2025 04:02 PM (IST)
    Hero Image
    नेपाल के रास्ते भारत में आतंकियों के घुसपैठ की संभावना, बॉर्डर पर अलर्ट

    संवाद सूत्र, सिकटा। पहलगाम में आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद नेपाल के रास्ते भारत में आतंकियों के घुसपैठ की संभावना है। इसको लेकर भारत नेपाल सीमा (India Nepal Border Alert) पर चौकसी बढा दी गई है। सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी व सीमाई थाना सिकटा की पुलिस संयुक्त रूप से बॉर्डर पर सघन जांच अभियान चला रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूटीन ड्यूटी से अलग एसएसबी व पुलिस नेपाल से आने वाले सभी मार्गों पर जांच कर रही है। नेपाल से भारत आने जाने वाले लोगों की गहन तलाशी हो रही है। एसएसबी के इंस्पेक्टर सह सिकटा कंपनी प्रभारी राजवीर यादव ने कहा कि नेपाल के रास्ते आतंकी भारत में प्रवेश कर सकते हैं। इसको लेकर बॉर्डर पर सख्ती जरूरी है।

    शुक्रवार को एसएसबी की 47 वीं वाहिनी के सिकटा प्रभारी राजवीर यादव व सिकटा थानाध्यक्ष राज रौशन के नेतृत्व में राहगीरों को रोककर उनके बैग आदि की स्कैनर मशीन से जांच की गई।

    उनके आधार कार्ड एवं नागरिता पत्र की जांच के बाद जाने की इजाजत दी गई। हालांकि, गुरुवार की शाम व शुक्रवार की दोपहर तक जांच में कोई संदिग्ध या प्रतिबंधित सामान नहीं मिला है।

    नेपाली नागरिकों ने जांच का किया विरोध

    इस बीच, कई राहगीरों ने जांच का विरोध भी किया। जिन्हें समझाने के बाद शांत हुए। राहगीरों में पर्सा जिला नेपाल के हरिहरपुर के सोहन पटेल कुर्मी, विरंची के सुबोध तिवारी, लंगड़ी के मनोहर साह कानू आदि ने कहा कि भारत व नेपाल में बेटी व रोटी का संबंध है।

    नेपाल के तराई इलाकों के लोगों के लिए मुख्य बाजार सिकटा व रक्सौल है। जहां से दैनिक सामान समेत शादी विवाह आदि की खरीदारी होती है। उन्होंने जांच में ढील देने की मांग की।

    पाकिस्तानी नागरिकों को नहीं मिलेगी एंट्री

    एसएसबी के इंस्पेक्टर ने बताया कि वैसे तो बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों की आवाजाही को लेकर कोई निर्देश प्राप्त नहीं है। फिर भी अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक इस बॉर्डर से वैध कागजात पर भारत में प्रवेश करना चाहता है तो उसे सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

    शादी विवाह व नेपाल के सीमावर्ती लोगों की समस्या को देखते हुए एसएसबी कैंप में गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। एसएसबी कार्यालय में हुई बैठक में भारत व नेपाल के संबंध को देखते हुए बॉर्डर पर जांच अभियान चलाने का सुझाव दिया गया। सीमा की सुरक्षा को सबों ने सर्वोपरि बताया।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: भारत-नेपाल बॉर्डर के पास अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटे अधिकारी

    ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में वीजा पर 35 वर्षों से रह रहीं पाकिस्तान की फराह, पति ने कहा- नहीं छोड़ेगी भारत