Bihar Teacher News: सभी हेडमास्टरों के लिए आ गया नया फरमान, स्कूल में अब हर रोज आधे घंटे तक करना होगा यह काम
बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए एक मॉडल टाइम टेबल निर्धारित किया है। इस टाइम टेबल के अनुसार सुबह 6.30 बजे से 7 बजे तक विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी जिसमें बिहार राज्य प्रार्थना व्यायाम/योग/ध्यान/मौन आज का विचार संविधान की प्रस्तावना एक छात्र/शिक्षक की अभिव्यक्ति सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रेरक प्रसंग प्रमुख समाचारों का वाचक और राष्ट्रगान शामिल हैं।

संवाद सूत्र, पिपरासी। बिहार सरकार शिक्षा विभाग के निर्देशक (माध्यमिक शिक्षा) साहिला ने सरकारी स्कूलों में माडल टाइम टेबल निर्धारित किया है।
बीईओ उमेश कुमार ने बताया कि जारी पत्र के अनुसार प्रातःकालीन स्कूलों में 6.30 बजे से सात बजे तक ये गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
इसमें बिहार राज्य प्रार्थना तीन से चार मिनट,व्याम/ योग/ध्यान/मौन पांच मिनट, आज का विचार दो मिनट, संविधान की प्रस्तावना तीन मिनट, एक छात्र/शिक्षक की अभिव्यक्ति तीन मिनट, सामान्य ज्ञान के प्रश्न दो मिनट, प्रेरक प्रसंग तीन मिनट, प्रमुख समाचारों का वाचक चार मिनट, राष्टगान 52 सेकेंड कार्यक्रम संचालित करने के बाद बच्चे कक्षा के लिए प्रवेश करेंगे।
इसका अनुपालन करने के लिए सभी प्रधानाध्यापक को निर्देशित कर दिया गया है। आदेश की अवहेलना पर कार्रवाई की जाएगी।
हाजिरी बनाकर घर जा रहे शिक्षक
पिपरासी में गंडक पार के मधुबनी प्रखंड में कुछेक शिक्षक स्कूल से हाजिरी बनाकर घर चले जाते हैं। जिस शिक्षक का घर स्कूल के आसपास है। वे ही ऐसा कर रहे हैं।
स्कूल के समय में शिक्षक बाजार या अन्य जगह दिखाई पड़ते हैं। अभिभावकों में आक्रोश है। वे अधिकारियों से ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है।
12 साल की सेवा पूरी करने वाले नियोजित शिक्षकों को मिलेगा प्रोन्नति
12 साल की सेवा पूरा कर चुके नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध् प्रोन्नति दी जाएगी। एक पखवाड़ा के अंदर कार्रवाई पूरी करनी है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने इस संबंध में सभी नियोजन इकाई को आदेश दिया है कि अविलंब प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर सूचित करें।
उधर, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने शिक्षा विभाग से मिलकर तीन तरह का पत्र विभाग से निकलवाया है।
जिसमें विरमन तिथि से ग्रेड पे का लाभ,सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन समरुपता और कालबद्ध प्रोन्नति। सभी तरह के निर्धारण के लिए प्रखंड स्तर पर पांच-पांच शिक्षकों की कमेटी कल तैयार कर दिया जायेगा ताकि निर्धारण पारदर्शी रुप से अविलंब किया जा सकें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।