वैशाली जिले में सोमवार से विद्यालयों का संचालन प्रातः कालीन शुरू हुआ लेकिन पहले दिन 4824 शिक्षक निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं हो सके। वहीं शिक्षा विभाग को गुमराह करने के लिए 106 शिक्षकों ने मार्क आन ड्यूटी का सहारा लिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन शिक्षकों को अंतिम चेतावनी देते हुए समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
संवाद सहयोगी, महुआ (वैशाली)। शिक्षा विभाग के निर्देश पर सोमवार से वैशाली जिले के सभी विद्यालयों का संचालन प्रातः कालीन शुरू हो गया है। लेकिन पहले ही दिन विभाग के निर्धारित समय तक 4824 शिक्षक उपस्थिति नहीं हो सके। उन्होंने निर्धारित समय के बाद अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, 106 शिक्षकों ने विभाग को गुमराह करने के लिए मार्क आन ड्यूटी का सहारा लिया। इन सभी शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अंतिम चेतावनी देते हुए सही समय पर विद्यालय में आगमन एवं शैक्षणिक कार्य संचालन करने का निर्देश दिया है।
सुबह 6 बजकर 30 मिनट तक शिक्षकों को उपस्थित होना अनिवार्य
जानकारी के अनुसार अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह सोमवार से जिले के सभी विद्यालयों को प्रातः कालीन संचालित करने का निर्देश विभाग ने दिया है।
जिसके तहत 6.30 बजे सुबह में जहां शिक्षकों की उपस्थिति विद्यालय में अनिवार्य हैं, वहीं विद्यालय में कक्षा का संचालन 7.00 बजे से किया जाएगा।
शिक्षक प्रतिदिन 6.30 से 12.30 बजे तक विद्यालय में बने रहेंगे। सुबह की पाली के प्रथम दिन ही जिले के अधिकांश विद्यालयों के शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंच सके। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर मोबाइल ऐप के जरिए प्रतिदिन शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जाती है।
5000 शिक्षक पहले ही दिन समय पर नहीं पहुंचे
जब विभागीय अधिकारियों ने ई-शिक्षा कोष को खंगाला तो वह भौचक रह गए तथा लगभग 5000 शिक्षक पहले ही दिन समय पर विद्यालय नहीं पहुंच सके।
इ से लेकर विभाग ने अंतिम चेतावनी जारी की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर मोबाइल ऐप के जरिए बनाई गई हाजिरी का निरीक्षण किया गया तो पाया गया की 6.30 बजे तक विद्यालय के संचालन के बदले 6.40 में जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 2469 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई है।
वहीं, 6.50 में 1228 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जबकि 7.00 बजे 676 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज किया, 7:15 में 299 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और 7.30 बजे 152 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
यानी 6.30 बजे के बदले 7.30 बजे तक शिक्षक विद्यालय आते रहे और अपनी उपस्थिति दर्ज करते रहे। दूसरी ओर पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया है कि विभाग को गुमराह करने के लिए विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 106 शिक्षकों ने मार्क आन ड्यूटी का सहारा लेते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
ऐसे शिक्षकों पर सख्त नाराजगी जताते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी शिक्षक सही समय पर विद्यालय आना सुनिश्चित करें तथा बच्चों के शैक्षिक कार्य शिक्षा विभाग से निर्धारित समय के अनुसार संचालन करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।