Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरकटियागंज-सिकटा रेलखंड अब चलेगी विद्युत संचालित ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 11:50 PM (IST)

    बेतिया। रेल संरक्षा आयुक्त एएम चौधरी एवं समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल समेत दर्जनभर अधिकारी बुधवार की दोपहर में नरकटियागंज पहुंचे।

    Hero Image
    नरकटियागंज-सिकटा रेलखंड अब चलेगी विद्युत संचालित ट्रेन

    बेतिया। रेल संरक्षा आयुक्त एएम चौधरी एवं समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल समेत दर्जनभर अधिकारी बुधवार की दोपहर में नरकटियागंज पहुंचे। इस दौरान डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि नरकटियागंज वाया सिकटा-रक्सौल के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिसका सीआरएस कर दिया गया है। अब इस रेलखंड से विद्युत आपूर्ति से संचालित होने वाली गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नरकटियागंज के तीनों रेलखंड में ट्रेनों की रफ्तार में इजाफा किया जाएगा, ताकि यात्रियों को इससे लाभ मिले। इस दौरान नरकटियागंज, सिकटा व रक्सौल रेलखंड के बीच सभी स्टेशनों का भी जानकारी लेते हुए, यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं रेलखंड में लाइन फिटिग, ओवर हेड ट्रैक्शन, लाइन की मानक, ऊंचाई, समपार फाटकों से दूरी, स्टेशन वर्किंग रूल के अपडेशन सहित अन्य टेक्निकल, जंक्शन के सेंट्रल पैनल बिदुओं पर जांच की। इस दौरान सेंटर पैनल के सभी ट्रैकों से संचालित होने वाली सिग्नल, गाड़ियां व डिस्प्ले समेत अन्य कागजातों की जांच की। जिसमें सभी फाइल अपडेट मिले। निरीक्षण के दौरान एइएन अखिलेश्वर मिश्रा, स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत, एसएसई प्रशांत मिश्रा, आईओडब्ल्यू महिमा शुक्ला, पीडब्ल्यूआई सुरेंद्र प्रसाद, क्रू लॉबी नियंत्रक उमेश कुमार, यातायात निरीक्षक मोहम्मद कलीम एवं आरपीएफ के पोस्ट कमांडर चंदन कुमार, सीएचआई अशोक कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------

    दोहरीकरण का 50 फीसद कार्य होगा पूरा

    डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि इस बार दोहरीकरण का पचास प्रतिशत कार्य को इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा और अगले वित्तीय वर्ष में इन सभी रेल खंडों का कार्य पूर्ण रूप से पूरा कर दिया जाएगा। उसके बाद गाड़ियों के आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। जो गाड़ी ट्रेक के अभाव में कई स्टेशनों पर खड़ी रहती है। दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद गाड़ियों का आवागमन सुचारू रहेगा। जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।