Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन के घर आए युवक की गला दबाकर हत्या, शव को पेड़ से लटकाया, प्रेम-प्रसंग में मर्डर की आशंका

    Updated: Fri, 03 May 2024 05:03 PM (IST)

    बिहार के पश्चिमी चंपारण में नौतन के बुधवलिया गांव में बहन के घर आए एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अपराधियों ने शव को पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह आम बगीचे में पेड़ से शव लटकता हुआ बरामद किया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय सूरज कुमार के रुप में की गई है। हालांकि हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं है।

    Hero Image
    आम बगीचे में पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, नौतन (पश्चिमी चंपारण)। बिहार के पश्चिमी चंपारण में नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के बुधवलिया गांव में बहन के घर आए युवक की गला दबाकर एवं मारपीट कर हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका देने का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शुक्रवार की सुबह में बुधवलिया गांव निवासी बालू मियां के आम बगीचे में पेड़ से शव लटकता हुआ बरामद किया। मृतक की पहचान पकड़िया पंचायत के सुनर पट्टी गांव निवासी 23 वर्षीय सूरज कुमार के रुप में की गई है। हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

    डॉग स्क्वॉर्ड के साथ पहुंची पुलिस 

    एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डॉग स्क्वॉर्ड से जांच की गई है।

    मृतक के शरीर पर जख्म के निशान हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या अन्यत्र कर पेड़ से लटकाया गया है। शीघ्र हीं मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

    इकलौते भाई का आम के पेड़ से लटका मिला शव

    बता दें कि मृतक की तीन बहनें हैं। तीनों की शादी हो गई है। वह एकलौता भाई था। वह बीती रात अपनी बहन के घर आया था। शुक्रवार की सुबह गांव के लोग शौच करने के लिए गए तो आम के पेड़ से उसका शव लटका हुआ था।

    ग्रामीणों की सूचना नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची। शव को पेड़ से लटकाया गया था। चूंकि जमीन से महज पांच-सात इंच ऊपर मृतक का पैर था।

    प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

    चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। बीते दिनों सूरज कुमार एक युवती को लेकर फरार हो गया था। बाद में युवती अपने घर आ गई। बदले की भावना से घटना को अंजाम दिए जाने की चर्चा है।

    पुलिस को अबतक नहीं मिला आवेदन

    उधर, पुलिस मृतक के बहनोई बृजेश यादव से भी घटना की जानकारी ली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक मामले में आवेदन नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: मुंगेर में लूट के बाद रिटायर महिला प्रधानाध्यापक की हत्या, हाथ-पैर बांधकर दिया घटना को अंजाम

    पटना के पाल और अमृत होटल के मालिक फरार, दोनों का मोबाइल नंबर भी बंद; जगह-जगह छापामारी जारी