Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा पति मुझे गोली मार देगा...' जब पुलिस के सामने कट्टा लेकर आ गई महिला; उड़ गए सबके होश

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 04:42 PM (IST)

    बिहार के पश्चिमी चंपारण में पति-पत्नी के एक विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस उस समय हैरान रह गई जब पीड़ित महिला देशी कट्टा लेकर उनके सामने आ गई। महिला ने रोते हुए कहा कि मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली है और विरोध करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देता है। उसने बताया कि मेरे 5 बच्चे हैं वह उनके भरण-पोषण के पैसे भी नहीं देता है।

    Hero Image
    आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र , सिकटा (पश्चिमी चंपारण)। बिहार के पश्चिमी चंपारण में सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका गांव में पति- पत्नी का विवाद सुलझाने के लिए पहुंची पुलिस उस वक्त दंग रह गई, जब देसी कट्टा लेकर पत्नी पुलिस के सामने आई। महिला पुलिस को यह बताते हुए रोने लगी कि मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली है और इसका विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता हेदातु नेशा ने पुलिस को बताया कि इसी कट्टे से मेरा पति मुझे रोज जान से मारने की धमकी देता है। वह कहता है कि अगर मैंने उसकी दूसरी शादी का विरोध किया तो वह मुझे गोली मार देगा।

    आरोपी पति फरार

    महिला पुलिस से पति के इस उत्पीड़न के खिलाफ न्याय देने की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी पति जफीर मियां (32 वर्ष) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उक्त कट्टे को भी जब्त कर लिया है।

    एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तारी करने पहुंची, हालांकि वह घर से फरार था। पुलिस उसकी तलाश के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई है।

    दो साल पहले अवैध हथियार के साथ हुआ था गिरफ्तार 

    आरोपी युवक दो साल पहले भी अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार हो चुका है। थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि पीड़िता हेदातु नेशा ने डायल 112 पर पति द्वारा उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

    उन्होंने बताया कि पुलिस वापस आ ही रही थी कि पीड़िता ने अपने पति द्वारा घर में एक अवैध हथियार रखने की बात बताई। पीड़िता ने बताया कि मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली है। मेरे पांच बच्चे हैं और बच्चों की परवरिश के लिए खर्च भी नहीं देता है। मारता-पीटता ऊपर से है।

    यह भी पढ़ें: Bihar News: जमुई में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, 3 लोग गंभीर रूप से घायल; घटनास्थल पर कैंप कर रही पुलिस

    Arwal News: अरवल के युवक को हुआ नेपाली लड़की से प्यार, लेकिन अब दो देशों के बीच फंसा शादी का मामला; पढ़ें पूरा माजरा

    comedy show banner
    comedy show banner