Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arwal News: अरवल के युवक को हुआ नेपाली लड़की से प्यार, लेकिन अब दो देशों के बीच फंसा शादी का मामला; पढ़ें पूरा माजरा

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 03:01 PM (IST)

    Arwal News बिहार के अरवल के एक युवक को नेपाली लड़की से प्यार हो गया। फिर दोनों ने शादी रचा ली लेकिन उसके बाद की राहें कठिन हो गई। अब शादी का मामला दो देशों के बीच फंस गया है। वहीं पुलिस को शक है कि लड़की नाबालिग है। वहीं लड़की के परिवार वाले भी नाबालिग होने का दावा कर रहे हैं।

    Hero Image
    अरवल के युवक और नेपाली लड़की की शादी फंसी ( सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, अरवल। Arwal News: नेपाल में रहने वाले बिहार के अरवल जिले के एक युवक को नेपाली लड़की से प्यार हो गया, फिर दोनों ने शादी रचा ली। शादी बाद दोनों अपने गांव अरवल के बैदराबाद आ गए। यह सब बिना परिवार की रजामंदी के हुआ। लड़की के पिता ने नेपाल के थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। नेपाल पुलिस लड़की को खोजते हुए अरवल आ पहुंची। दोनों को बरामद कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दोनों को फिलहाल अलग कर दिया

    कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने दोनों को फिलहाल अलग कर दिया है। पुलिस लड़की को साथ लेकर नेपाल लौट जाना चाहती थी, लेकिन वह राजी नहीं हुई। लिहाजा, लड़की को अल्पावास गृह में रख गया है। पिछले नौ जून से लड़की वहीं है। मामला उम्र सत्यापन पर आकर फंस गया है। पुलिस को शक है कि लड़की नाबालिग है, परिवार वालों ने भी नाबालिग ही बताया है।

    लड़की खुद को बालिग बता रही

    Arwal News: वहीं, लड़की खुद को बालिग बता रही है। अरवल बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने उम्र सत्यापन के लिए नेपाल सरकार से लड़की के जन्म प्रमाण पत्र और शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मांग की है। इसके लिए पत्राचार किया है। रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

    मामले में नेपाली दूतावास भी कूदा

    मामला दो देशों भारत व नेपाल के बीच होने के कारण नेपाली दूतावास ने भी हस्तक्षेप किया है। इधर, प्रेमी करण गुप्ता अपनी प्रेमिका को पाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। उसका परिवार भी नेपाली बहू को लाने के लिए थाना और बाल कल्याण समिति के यहां चक्कर काट रहा है।

    प्रेमी ने नेपाल के जनकपुर धाम सूर्य मंदिर में शादी करने का प्रमाण पत्र सौंपा, किंतु बाल कल्याण समिति इसे वैध नहीं मान रही। उम्र सत्यापन की परीक्षा पास होने पर ही प्रेमिका-प्रेमी का मिलन हो सकेगा। करण ने बताया कि नेपाल में बहन के यहां रहने के दौरान पड़ोस की लड़की से प्यार हो गया, कुछ दिनों बाद हम दोनों ने शादी रचा ली।

    ये भी पढ़ें

    Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

    Bihar Politics: RSS को लेकर ये क्या कह गए शिवानंद तिवारी? हो सकता है सियासी बवाल; 400 सीट को लेकर भी दिया बयान