Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: होली से पहले एक्शन में पुलिस, शराब तस्करी के लिए अपना रहे थे शातिर तरीका, 3 गिरफ्तार

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 03:38 PM (IST)

    नौतन पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर 71 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य धंधेबाज पुलिस को देख बाइक और शराब छोड़ भागने में सफल रहे। आरोपी दूध के कंटेनर से शराब लेकर आ रहे थे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि होली को लेकर सभी गांवों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, नौतन। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर 71 लीटर विदेशी शराब जब्त की। आरोपी शराब की तस्करी के लिए शातिर तरीका अपना रहे थे।

    पुलिस ने दूध ढोने के चार कंटेनर, पांच बाइक सहित तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य धंधेबाज पुलिस को देख बाइक और शराब छोड़ भागने में सफल रहे।

    थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि होली को लेकर सभी गांवों में पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। बुधवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा क्षेत्र से आधा दर्जन बाइक सवार अलग-अलग रास्तों से होकर शराब की खेप लेकर जाने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर धंधेबाजों के फिराक में जुट गई। शिवराजपुर प्लांट के पास पहुंची पुलिस को देख धंधेबाज बाइक और शराब छोड़ फरार हो गए।

    तीन धंधेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    जहां से पुलिस ने तीन बाइक और 41 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है। पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ कांड अंकित कर कार्रवाई में जुट गई है।

    वहीं, मंगलपुर ढाला से पुलिस ने छापेमारी कर 30 लीटर विदेशी शराब और दो बाइक सहित तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।

    गिरफ्तार धंधेबाजों में दक्षिण तेल्हुआ गांव के विकास कुमार, अनिल कुमार और झुन्ना कुमार हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ये धंधेबाज यूपी दूध लेकर जाते हैं और उधर से लौटने के दौरान दूध के कंटेनर में शराब लेकर आते है। मामले में पुलिस ने अलग-अलग कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    टेनी बीघा से 134 बोतल अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद

    वहीं, दूसरी ओर जहानाबाद में होली के ठीक पहले उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। दरअसल, उत्पाद विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के टेनी बीघा में होली में खपाने के उद्देश्य से शराब की बड़ी खेप मंगाई गई है।

    जिसके आधार पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने छापेमारी करते हुए विभिन्न ब्रांड के कुल 134 बोतल अंग्रेजी शराब तथा बीयर की बरामदगी की है।

    उत्पाद इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि खुले स्थान पर शराब की यह खेप रखी हुई थी। हालांकि तस्कर की गिरफ्तारी तो नहीं हुई लेकिन उसे चिह्नित कर लिया गया है। इंस्पेक्टर के अनुसार शराब तस्कर जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

    बरामद शराब में रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज, मैजिक मोमेंट के अलावा केन बीयर शामिल है। बताते चलें की पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी होली के त्योहार में तस्कर शराब कारोबार से बाज नहीं आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar News: बिहार में होली पर शराब पीना पड़ेगा महंगा, डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जारी किया ऑर्डर

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में होली से पहले बड़ा कांड, थाने से जब्त शराब गायब; SP ने दिखाया रौद्र रूप