Bihar News: ग्रामीण इलाकों में तेंदुए का तांडव, वनकर्मी पर किया हमला; बकरी को बनाया था शिकार
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पास एक तेंदुआ भटककर गांव में घुस गया जिसने एक वनकर्मी पर हमला कर दिया। इससे पहले तेंदुए ने एक बकरी को भी मार डाला था। वन विभाग तेंदुए की निगरानी कर रहा है और उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। गन्ने के खेतों के कारण निगरानी में मुश्किल हो रही है। ड्रोन कैमरे से निगरानी कि जा रही है।

जागरण संवाददाता, हरनाटांड़। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वनवर्ती गांवों में आए दिन जंगली जानवरों के हमले का भय बना रहता है। जंगली जानवर कभी बकरी तो कभी इंसान पर भी हमला कर देते हैं।
बुधवार को जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचे एक तेंदुआ ने एक वनकर्मी पर हमला कर घायल कर दिया। सुबह पेट्रोलिंग कर रहे चिउटाहां वनक्षेत्र के वनकर्मी ढ़ोलबजवा निवासी राजकुमार (25) को तेंदुआ ने हमला कर दिया। जिसमें वनकर्मी घायल हो गया।
हालांकि, साथ में अन्य वनकर्मी भी थे जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। वहीं, दूसरी ओर बुधवार की सुबह ही उसी तेंदुआ ने एक बकरी पर भी हमला कर उसे मार दिया है।
दो दिन पहले बकरी को बनाया था शिकार
वीटीआर वन प्रमंडल दो के चिउटाहां वन क्षेत्र के रिहायशी इलाकों के सरेह में जंगल से भटककर तेंदुआ तीन-चार दिनों से चहलकदमी कर रहा है। दो दिन पूर्व भी इस तेंदुए ने गांव के हीरालाल यादव की एक बकरी पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया था।
रिहायशी इलाकों में घूम रहा है तेंदुआ
चिउटाहां वन क्षेत्र अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि करीब चार दिनों से एक तेंदुआ जंगल से भटककर रिहायशी इलाकों में चहलकदमी कर रहा है। जिसके पगमार्क से उसकी पहचान हुई है।
तेंदुए ने दो दिन पूर्व एक बकरी का शिकार किया था। जिसकी चहलकदमी की सूचना पर वनकर्मियों की टीम ने हाईअलर्ट करते हुए पेट्रोलिंग तेज कर दी है। इसी क्रम में बुधवार को सरेह में तेंदुआ ने फिर एक बकरी पर हमला कर मार डाला।
वनकर्मी पर हमला
जब इसकी सूचना मिली तो उस ओर वनकर्मियों की टीम को भेजा गया। जहां तेंदुए की निगरानी के लिए बलुअहवा सरेह की ओर निकलें वनकर्मियों की टीम में शामिल एक वनकर्मी राजकुमार पर गन्ने के खेत से निकल तेंदुआ ने अचानक हमला बोल दिया।
हालांकि, टीम साथ में थी तो तेंदुए ने ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया जिससे उसकी जान बच गई। कहा कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर तेंदुआ की निगरानी तेज कर दी गई है।
साथ ही तेंदुआ की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा लगाया गया है। गन्ने की फसल घनघोर होने के कारण तेंदुआ की निगरानी में थोड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है।
उसका रेस्क्यू करने के लिए पिंजरा भी लगाया जा रहा है। रेंजर के साथ वन प्रमंडल दो के बॉयोलॉजिस्ट सौरभ कुमार, वनपाल अंशु कुमार समेत वनरक्षी व दर्जन भर वनकर्मी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- बाबा मणिराम दरबार में मत्था टेकने वाले भक्तों की पूरी होती हैं मनोकामनाएं, लंगोट चढ़ाने की है परंपरा
यह भी पढ़ें- अब ड्यूटी पर नथिया-झुमका व चूड़ी नहीं पहन सकेंगी महिला पुलिसकर्मी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।