KK Pathak: दिखने लगा केके पाठक के 'ऑर्डर' का इफेक्ट, अधिकारियों को मिला 15 दिनों का अल्टीमेटम
केके पाठक के आदेश का असर दिखने लगा है। बेतिया राज सचिवालय से स्वास्थ्य विभाग के तीन कार्यालयों को स्थानांतरित किया जा रहा है। जीर्णोद्धार कार्य के कारण यह कदम उठाया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय को राज सचिवालय भवन से स्थानांतरित किया जा रहा है।
मनोज कुमार मिश्र, बेतिया। बेतिया राज (Bettiah Raj) के ऐतिहासिक राज सचिवालय (राज कचहरी) में विभिन्न विभागों के कार्यालय को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाएगा। इसके लिए बेतिया राज के व्यवस्थापक अनिल कुमार सिंहा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। चूंकि राज सचिवालय भवन का जीर्णोद्धार कार्य होना है।
बिहार राज्य राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक (KK Pathak) के आदेश पर सभी विभागों के कार्यालयों को हटाया जा रहा है।
बता दें कि राज सचिवालय भवन में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अपर चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, दवा भंडार कार्यालय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय एवं संग्रहालय तथा दूरदर्शन का कार्यालय संचालित होता है। राज व्यवस्थापक के अल्टीमेटम के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित कार्यालय को खाली किया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय को राज सचिवालय भवन से स्थानांतरित करने का आदेश दिया है।
सिविल सर्जन ने बताया कि शीघ्र हीं बेतिया राज सचिवालय में संचालित कार्यालयों को दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।
एसीएमओ का कार्यालय जीएमसीएच परिसर में शिफ्ट
राज व्यवस्थापक के अल्टीमेटम के बाद अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) के अधीन संचालित जिला प्रतिरक्षण, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण एवं जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय जीएमसीएच परिसर में शिफ्ट हो गया है।
जबकि राज सचिवालय भवन में संचालित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय एवं दवा भंडार कार्यालय को बेतिया सिंघाछापर में स्थानांतरित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- KK Pathak: फिर एक्शन मोड में नजर आए केके पाठक, 6 घंटे में जारी कर दिए 36 आदेश; हर कोई हैरान!
ये भी पढ़ें- Bettiah Raj: अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमकेगा बेतिया राज, 22000 एकड़ जमीन को लेकर KK Pathak ने बताया प्लान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।