Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेठानी ने देवरानी पर फेंकी कड़ाही में खौलती सब्जी; महिला गंभीर, देवर से कहासुनी के बाद मारपीट में बदल गया था मामला

    By Prabhat MishraEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 03:06 PM (IST)

    West Champaran News बिहार के पश्चिम चंपारण से घरेलू विवाद का मामला सामने आया है जिसमें जेठानी और उसकी बेटी ने देवरानी के शरीर पर कड़ाही में खौलती हुई सब्जी फेंक दी। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोविंद शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा के बाद जख्मी महिला को जीएमसीएच रेफर किया गया है।

    Hero Image
    जेठानी ने देवरानी पर फेंकी कड़ाही में खौलती सब्जी; महिला गंभीर

    जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। जेठानी और देवरानी का झगड़ा सदियों से चलता आ रहा है। नगर परिषद क्षेत्र के दिउलिया पिपरा मुहल्ले में जेठानी और उसकी बेटी ने देवरानी के शरीर पर कड़ाही में खौलती हुई सब्जी फेंक दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार की शाम इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी महिला श्रीमती देवी को लेकर उसके स्वजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया है।

    क्या है मामला?

    बताया जाता है कि दिउलिया पिपरा वार्ड संख्या 25 निवासी उमेश साह की भाभी और बच्ची देवी खाना बना रही थी, लेकिन जहां खाना बना रहा था, उस जगह से होकर परिवार के लोग भी अपने अपने कमरों में आते-जाते हैं।

    इसी क्रम में उमेश साह अपने कमरे में जा रहे थे, लेकिन उस रास्ते पर उनकी भाभी खाना बना रही थी और सामग्रियां बिखेर कर रखी हुई थी। वहां से आने जाने में परेशानी हो रही थी। उमेश शाह ने बताया कि मैंने जब अपनी भाभी से खाना बनाने के सामान को एक तरफ रखने के लिए कहा तो झगड़ा करने लगी।

    खौल रही सब्जी को फेंका

    इस बात को लेकर उन्होंने उमेश साह की पिटाई कर दी। जब उमेश साह की पत्नी श्रीमती देवी बीच बचाव करने पहुंची तो जेठानी और बच्ची ने खौल रही सब्जी उसके ऊपर फेंक दी। उमेश साह ने बताया कि भाभी और उसकी बेटी इसके बाद भी पानी गर्म कर फेंकने लगे।

    हालांकि, वह किसी तरह अपनी जख्मी पत्नी को लेकर वहां से निकले और अस्पताल पहुंचे। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोविंद शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा के बाद जख्मी महिला को जीएमसीएच रेफर किया गया है। शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि घटना की सूचना नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें -

    तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में ये क्या हुआ? तीन दर्जन से अधिक पशुओं की मौत, एक कंपनी का सत्तू खाने के बाद तोड़ा दम

    Bihar News: अगले वर्ष से विश्वविद्यालयों में समान शैक्षणिक व अवकाश कैलेंडर होगा लागू, कुलपतियों को मिली सख्त हिदायत