Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! बेतिया के इस गांव में खुलेआम खुल रही मादा भालू, गन्ना किसानों के बीच मचा हड़कंप; यहां जमाया है डेरा

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 03:42 PM (IST)

    झारखंड के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वनवर्ती गांवों में भालू की चहलकदमी से दहशत का माहौल है। दोन क्षेत्र में एक भालू ने किसान परमेश्वर महतो पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल किसान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ में भर्ती कराया गया है। पिछले साल भी इसी क्षेत्र में एक महिला पर भालू ने हमला किया था। ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, हरनाटांड़। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वनवर्ती गांवों में भालू की चहलकदमी से लोगों में भय है। कुछ ऐसी ही स्थिति दोन क्षेत्र में भी बनी हुई है।

    शनिवार की सुबह गोबरहिया थाना क्षेत्र के बेतहानी गांव निवासी परमेश्वर महतो (57) पर भालू ने हमला कर जख्मी कर दिया। स्वजन ने उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ में भर्ती कराया।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल परमेश्वर महतो ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब सात बजे वे अपने दामाद के साथ गन्ना काटने के लिए खेत में गए थे।

    ऐसी बची किसान की जान

    • इसी दौरान गन्ने के खेत में ही अपने शावकों के साथ डेरा जमाए भालू ने हमला बोल दिया। शोर मचाने पर खेत में काम कर रहे अन्य लोग लाठी डंडा लेकर दौड़े। तब जाकर भालू वहां से भागा और जान बची।
    • वहीं, इस दौरान पीएचसी हरनाटांड़ में घायल का इलाज कर रहे डॉ. राजेन्द्र काजी ने बताया कि भालू के हमले में किसान के बाएं हाथ के पंजे पर और कमर के दाएं भाग पर जख्म आया है। वह खतरे से बाहर है।

    अपने खेतों में जाने से कतरा रहे हैं किसान

    प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया। इधर, घायल किसान के स्वजन ने बताया कि मादा भालू अपने दो शावकों के साथ गन्ने के खेत में डेरा जमाए हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे किसान अपने खेतों में जाने से कतरा रहे हैं। इधर गन्ने की कटाई करनी है, लेकिन भालू के आतंक से किसान उस ओर जाने से परहेज कर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है।

    पिछले साल भी भालू ने किया था हमला 

    बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब भालू ने खेत में किसी पर हमला किया है। हरनाटांड़ में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। मादा भालू आए दिन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर रही है। 

    पिछले साल सितंबर में भी मादा भालू ने एक किसान को निशाना बनाया था। तब गनौली वन क्षेत्र के नरायणापुर के सरेह में घास काटने गई एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया था। इससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई थी।

    इस हमले के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, गंभीर हालत के बाद भी किसी तरह से महिला की जान बच गई। हालांकि, डर का माहौल आज भी व्याप्त है।

    यह भी पढ़ें-

    घास काटने गई महिला पर भालू ने किया अटैक, हालत गंभीर; हमले के बाद दहला गांव

    भालुओं के हमले में दो किसान जख्मी, जंगली जानवरों से धान की फसल को बचाने गए थे खेत