बेतिया में पत्थर से कूचकर बिजली मिस्त्री की हत्या, बांईं आंख भी फोड़ी; झाड़ियों में मिला शव
बैरिया थाना क्षेत्र में विक्रम पटेल के 30 वर्षीय पुत्र भोला कुमार की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसकी बांईं आंख भी फोड़ दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता के अनुसार भोला बिजली मिस्त्री का कार्य करता था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, बैरिया। बैरिया थाना क्षेत्र के तधवानंदपुर कान्ही टोला वार्ड संख्या दो निवासी विक्रम पटेल के पुत्र भोला कुमार (30 वर्ष) की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गई है। हत्यारों ने उसका बांईं आंख भी फोड़ दिया है।
उसके कंधे पर गहरा जख्म का निशान है। शनिवार की सुबह में पुलिस ने भितहा पंचायत के वार्ड नंबर तीन संत घाट -तुमकडिया रोड में महावीर नगर में एक घर के पीछे झाड़ी से शव बरामद किया।
पुलिस ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि मृतक के चेहरे पर पत्थर से मारने के जख्म मिले है।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल पर जांच की है। ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कहीं अन्यत्र कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही हत्यारों की पहचान कर ली जाएगी। अभी तक उसके पिता ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज होगी।
बताया जाता है कि मृतक काफी गरीब परिवार से है। जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि भोला उनका इकलौता संतान था। वह 10- 12 दिनों से ओझवलिया निवासी अपने मौसा कन्हैया पटेल के घर रहकर प्राइवेट बिजली मिस्त्री का कार्य कर रहा था । उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है।
मृतक की नहीं हुई थी शादी
शनिवार की सुबह में झाड़ी में शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के हाथ पर अंग्रेजी में भोला नाम का गोदना है। उसी के आधार पर पहचान की गई है।
मृतक की मांं की भी मौत हो चुकी है। उसकी दो बहनें हैं और दोनों की शादी हो गई है। पिता गांव में मजदूरी करते हैं और बेटा घुमकर इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।