West Champaran: मामूली विवाद के चलते बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, तीन जख्मी
चौतरवा थाना क्षेत्र के जमादार टोला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक अधेड़ की मौत हो गई। धर्मनाथ प्रसाद और सुभाष प्रसाद के बीच पत्थर फेंकने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद मारपीट में धर्मनाथ की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में मातम छाया है।

संवाद सूत्र, चौतरवा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जमादार टोला गांव में शुक्रवार की रात दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के लोगों के द्वारा एक अधेड़ को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में तीन लोग भी जख्मी हो गए। जिनका इलाज चल रहा है।
मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि घायल धर्मनाथ प्रसाद को इलाज के लिए बेतिया ले जाया गया तो पुलिस बेतिया रवाना हुई।
जहां जाने पर जानकारी मिली कि उसकी मौत हो गई है। जिसके बाद शनिवार को मृतक का अंत परीक्षण बेतिया में ही करने के बाद शव को स्वजन के हवाले कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात धर्मनाथ प्रसाद व सुभाष प्रसाद के बीच पत्थर आदि फेंकने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। उसी क्रम में दोनों पक्षों में कहा सुनी व गाली गलौज होने के बाद मारपीट हो गई।
जिसमें 55 साल के धर्मनाथ प्रसाद को लाठी से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया गया, जबकि सविता देवी, संजू कुमारी व मन्नू प्रसाद जख्मी हो गए। जिसके बाद धर्मनाथ के स्वजन उन्हें गंभीर स्थिति में बेतिया इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र भी घटना स्थल पर पहुंचे। जिनके द्वारा घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ किया।
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में मामूली विवाद को ले मारपीट हुई है। उसी क्रम में घायल धर्मनाथ प्रसाद की मौत हुई है।
मृतक के स्वजन के द्वारा आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें नामजद अभियुक्त घर छोड़ फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इधर घटना के बाद मृतक के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।