बक्सर में अनियंत्रित ट्रेलर ने दो स्वच्छता कर्मियों को कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
डुमरांव में एनएच-120 पर एक दुखद हादसे में दो स्वच्छता कर्मियों की मौत हो गई। बालू से लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े युवक-युवती को कुचल दिया जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई और युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। डुमरांव-विक्रमगंज एनएच-120 पर शुक्रवार की सुबह खलवाइनार गांव के पास दर्दनाक हादसे में दो स्वच्छता कर्मियों की मौत हो गई।
बालू लदे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवक और युवती को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवती ने पटना एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान खलवाइनार निवासी रंजन कुमार सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो डुमरांव प्रखंड में स्वच्छता पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत थे। वहीं, घायल युवती प्रियंका कुमारी (27 वर्ष) उत्तर प्रदेश के रायबरेली की रहने वाली है और स्वच्छता सर्वेक्षण टीम की सदस्य थीं।
अधिकारी के आने का कर रहे थे इंतजार
दोनों स्वच्छता कर्मी किसी अधिकारी के आने का इंतजार कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जबकि खलासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मौके पर पहुंचे डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही डुमरांव और कोरान सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में स्थिति पर काबू पाया गया।
बीडीओ संदीप पांडेय और प्रभारी सीओ दिनेश कुमार ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं स्वच्छता विभाग में नौकरी का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की निगरानी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।