Railway News: बेतिया में इस रूट पर डबल लाइन बनकर तैयार, अप्रैल में यात्रियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी
नरकटियागंज-सुगौली रेलखंड पर बेतिया-कुमारबाग के बीच डबल लाइन बनकर तैयार हो गई है। रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया और 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल लिया। नए रेलवे ट्रैक से जल्द ही गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा जिससे ट्रेनों को विलंब से स्टेशन पर आने की समस्या दूर होगी और यात्रियों को यात्रा करने में सहुलियत होगी।
संवाद सूत्र, बेतिया। नरकटियागंज-सुगौली रेलखंड स्थित बेतिया-कुमारबाग पर डबल लाइन बनकर तैयार हो गया। इसको लेकर रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया।
इस दौरान 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाकर रेलवे ट्रैक का स्पीड ट्रायल लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सीआरएस द्वारा स्पीड ट्रायल किया गया है।
जिसके बाद नए रेलवे ट्रैक से गाड़ियों का आवागमन शुरू कर दिया गया। आवागमन सुचारू होने के बाद ट्रेनों को विलंब से स्टेशन पर आने की समस्या दूर हो जाएगी और आने वाले दिनों में यात्रियों को यात्रा करने में सहुलियत होगी।
निरीक्षण के दौरान बेतिया के डिप्टी सीई अजय कुमार, एक्सईएन मिलन कुमार, सीपीडब्लूआई निरंजन कुमार रंजन, किशोर कुमार झा, मोतिहारी के टीआई विनोद कुमार, लोको इंस्पेक्टर संतोष कुमार, लोको पायलट अजय कुमार यादव, सहायक लोको पायलट तरूण कुमार सिंह, स्टेशन मास्टर लालबाबू राउत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
लिया जा चुका है स्पीड ट्रायल
- बता दें कि नरकटियागंज से कुमारबाग तक पूर्व में ही दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। जिसका स्पीड ट्रायल लिया जा चुका है।
- इधर मझौलिया-बेतिया के बीच रेल लाइन दोहरी करण का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही इसपर भी दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि दोहरीकरण का कार्य स्थानीय यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर तक दोहरीकरण का काम पुनत: पूरा होने से यात्रियों को आरामदायक यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- सेवा के शुभारंभ से स्थानीय व्यवसायों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यह बाहरी इलाकों से यात्रियों के आने-जाने का एक साधन उपलब्ध कराएगी।
रेल पटरी टूटने से एक घंटे तक परिचालन बाधित
जहां एक तरफ खास रूट पर रेललाइन बनकर तैयार होने की खबर सामने आई है। वहीं, दूसरी ओर, एक निराशाजनक मामला भी सामने आया है।
सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड के जोगियारा रेलवे स्टेशन के पूरब और आउटर सिग्नल के निकट रेल ट्रैक टूटने से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
सूचना पर पहुंचे रेलवे अभियंता व कर्मियों ने टूटे रेल पटरी की मरम्मत कर करीब एक घंटे बाद परिचालन शुरू कराया।
जानकारी के अनुसार, रेल ट्रैक के दक्षिण में बसे राम किसुन बैठा शनिवार की अहले सुबह जब टहलने निकले तो किमी 72/13 व 72/14 के बीच दाहिने रेल लाइन में बेल्डिंग किया ट्रैक टूटा दिखा।
उन्होंने तक्षण रेलकर्मी चाभी मैन अभिमान कुमार को इस बारे में बताया। रेलकर्मी ने जोगियारा स्टेशन मास्टर जोगियारा को इसकी सूचना दी।
सूचना पर सहरसा-आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस व समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी करीब एक घंटे जोगियारा स्टेशन पर रुकी रही। रक्सौल-दरभंगा सवारी गाड़ी को जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर रोका गया।
मौके पर रेल पथ निरीक्षक धनंजय कुमार, नवीन कुमार ने एक दर्जन रेलकर्मियों के साथ पहुंचे। ट्रैक की अस्थायी मरम्मत कर परिचालन शुरू कराया। अब स्थायी रूप से ट्रैक की मरम्मत की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
साउथ बिहार एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, खिड़की के टूटे कांच; बाल-बाल बचे यात्री
नई दिल्ली से यूपी और बिहार की ओर चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें टाइमिंग और स्टॉपेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।