Bettiah News: बेतिया में अचानक चलने लगा बुलडोजर, धड़ाधड़ हटाई गईं 100 से अधिक दुकानें; मचा हड़कंप
बेतिया नगर निगम ने अस्पताल गेट से सागर पोखरा तक अतिक्रमण हटाया। निगम ने 100 से ज्यादा गुमटियों और दुकानों को तोड़ा सड़क और नाले से अतिक्रमण हटाया गया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बेतिया। नगर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई किया है। सड़क व नाले को अतिक्रमण कर बनाए गए झोपड़ी, दुकानें, पान की गुमटी आदि को निगम के कर्मचारियों ने तहस-नहस कर दिया है।
शनिवार को कड़ी धूप के बावजूद पूर्व निर्धारित योजना के तहत निगम के कर्मचारी दलबल के साथ सड़क पर निकले और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई।
सड़क से अतिक्रमण हटाने की कमान नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह खुद संभाले थे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़े संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
जेसीबी, हाइवा, ट्रैक्टर ट्रेलर लेकर निगम के कर्मचारी सबसे पहले गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल की गेट पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। जेसीबी से सड़क किनारे रखे गए सामान को हटाए जाने लगा।
निगम के अधिकारियों के तेवर और कार्रवाई होते देख नुकसान से बचने के लिए कई लोगों ने खुद से अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। जबकि दुकानदार सड़क पर फैले समान समेटने लगे।
अस्पताल रोड़ से जंगी मस्जिद, संत कबीर चौक, सोवाबाबू चौक, सागर पोखरा तक सड़क व नाले से अतिक्रमण हटाया गया।
इस दौरान जेसीबी से 100 से ज्यादा दुकानों, झुग्गी झोपड़ी, पान की गुमटियों को तहस-नहस कर दिया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व से ही दुकानदारों को चेतावनी दे दी गई थी।
इस कारण कई लोगों ने अपने दुकानों से सामान निकाल लिया था। कार्रवाई के दौरान बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग, बोर्ड, बैनर पोस्टर को भी हटाया गया।
निगम के कर्मचारियों ने एक हाइवा व एक ट्रेलर सामान को भी जब्त किया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों की भीड़ लगी रही।
लोगों की सुविधा के लिए उठाया गया कदम
नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शहर के अन्य इलाके से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।
उन्होंने लोगों से सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने का अनुरोध किया है। ताकि आवागमन में लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
कार्रवाई के दौरान नगर आयुक्त के अलावा स्वच्छता प्रभारी अशफाक अहमद, अर्पित राय, घारी प्रभारी तबरेज आलम समेत कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
Bulldozer Action: बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप, 17 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनियों किया ध्वस्त

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।