Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 5 सितंबर तक इस रूट पर नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, कई गाड़ियों के समय में भी हुआ परिवर्तन; देखें लिस्ट

    By Manvendra PandeyEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 04:21 PM (IST)

    Bihar Train Alert बगहा से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ियों का परिचालन 5 सितंबर तक स्थगित किया गया है। इससे पहले 30 अगस्त तक लोकल ट्रेन की सेवाएं बंद थी। साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। वहीं अब इन ट्रेनों के परिचालन बंद हो जाने के कारण कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    5 सितंबर तक इस रूट पर नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

    संवाद सूत्र, बगहा। Bihar Train Alert: बगहा से गोरखपुर जाने वाली लोकल ट्रेनों का परिचालन अगले 5 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है। इससे पहले 30 अगस्त तक लोकल ट्रेन सेवाएं बंद थी।

    इसके साथ-साथ एक्सप्रेस गाड़ियों के मार्ग में भी परिवर्तिन किया गया है, जिससे एक्सप्रेस ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। इस कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

    समय की बाध्यता को देखते हुए अधिकांश यात्री बस या निजी सवारी से यात्रा करने को विवश हो गए हैं। इसमें आर्थिक दोहन का भी शिकार होना पड़ रहा है।

    यात्रियों को हो रही परेशानी

    इलाज कराने गोरखपुर जाने वाले कुछ यात्रियों ने बताया कि रेल यात्रा में 55 से लेकर 150 के बीच खर्च होता है और साथ ही आरामदायक एवं सुरक्षित तरीके से यात्रा पूरी हो जाती है।

    वहीं, बस या निजी सवारी से यात्रा करने पर कई गुना अधिक खर्च भी हो जाते हैं और बस से सुरक्षित यात्रा नहीं हो पाती है। ऐसे में यात्रियों ने रेल प्रशासन पर यात्री सुविधा की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों ने कहा कि सवारी गाड़ी से 55 रुपये के खर्च में गोरखपुर पहुंच जाते हैं, जबकि बस से जाने पर 250 रुपये खर्च करने के साथ चार से पांच घंटे में मुकाम तक पहुंचते हैं। पांच घंटे बिताने के बाद भी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।

    क्यों रद्द है ये सभी ट्रेनें, पढ़िए 

    रेल सूत्रों ने बताया कि गोरखपुर छावनी स्टेशन पर एनआइ कार्य प्रगति पर है। स्टेशन विस्तार का कार्य अंतिम चरण में होने के कारण सवारी गाड़ियों को रद्द करना पड़ा है। वहीं, एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है।

    इसी दौरान वाल्मीकिनगर रोड और बगहा स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा करते हुए इस पर परिचालन चालू कर लेना है। इसी कारण पांच सितंबर के बाद गाड़ियों का परिचालन सुचारू होने का अनुमान है। उसके बाद पुन: सभी सेवाएं सुचारू हो जाएगी।

    5 सितंबर के बाद शुरू होंगी लोकल ट्रेनों की सेवाएं 

    स्टेशन सूत्रों के अनुसार, पांच सितंबर तक सीआरएस (कमीश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) का निरीक्षण होने के बाद सभी गाड़ियों का परिचालन सुचारू हो जाएगा।

    वहीं, स्टेशन अधीक्षक आरआर पांडेय ने कहा कि इससे संबंधित कोई तिथि अब तक निर्धारित नहीं हुआ है।