Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें...बिहार से बनारस, दिल्‍ली-गुजरात और गुवाहाटी जाने वाली छह जोड़ी ट्रेनें हुईं रद्द

    By Sujit KumarEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 09:04 PM (IST)

    गोरखपुर जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते नरकटियागंज रेलखंड से चलने वाली छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों और चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी। ये एक्सप्रेस ट्रेनों बिहार से बनारस दिल्‍ली गुजरात और गुवाहाटी के बीच आवागमन करती हैं।

    Hero Image
    नरकटियागंज रेलखंड से चलने वाली छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द।

    संवाद सहयोगी, नरकटियागंज, ( पश्चिम चंपारण): गोरखपुर जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने नरकटियागंज रेलखंड से चलने वाली छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों और चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द कर दिया है। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की ओर से जारी पत्र के मुताबिक,

    • बनारस से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 12537 व 12538 मंडुआडीह एक्सप्रेस ट्रेन को 30 अगस्त तक के लिए रद्द रहेगी।
    • बापूधाम से आनंद विहार के बीच चलने वाली 14010 और 14009 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन 27 अगस्त तक के लिए रद्द रहेगी।
    • सहरसा से आनंद विहार के बीच चलने वाली 15529 व 15530 स्पेशल एक्सप्रेस को 24 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी गई।
    • जम्मूतवी से गुवाहाटी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15651 एवं 15652 अमरनाथ 1 सितंबर 2023 तक रद्द रहेगी।
    • दरभंगा से अमृतसर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15211 एवं 15212 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन 19 से 29 अगस्त तक रद्द रहेगी।
    • भागलपुर से गांधीधाम के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 09451 एवं 09452 को भी 28 अगस्त तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

    गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ियां भी रद्द

    नरकटियागंज से गोरखपुर जंक्शन के बीच चलने वाली चार जोड़ी सवारी गाड़ियों को भी रद्द किया गया है।

    • गाड़ी संख्या 05040-05039 को 07 से 30 अगस्त तक रद्द रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 05096-05095 को 14 से 30 अगस्त तक रद्द रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 05498-05497 को 14 से 30 अगस्त तक रद्द रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 05449-05450 को 20 से 30 अगस्त तक रद्द की गई।

    बता दें कि चार जोड़ी सवारी गाड़ी इस रेलखंड में चलती है, जिन्हें पूर्ण रूप से रद्द किया गया है।

    मुजफ्फरपुर: दिल्‍ली-मुंबई जाने वाली इन ट्रेनों का समय बदला

    गोरखपुर रेलवे कैंट स्टेशन पर यार्ड व तीसरे लाइन के निर्माण को लेकर मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में फेरबदल की गई है। इस कारण मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन संख्या (12557) और रक्सौल से लेकर दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन संख्या (15273) अपने नियत समय से दो घंटे की देरी से रवाना होंगी।

    पूछताछ कार्यालय कर्मी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों का 8 अगस्‍त से लेकर 30 अगस्‍त तक यही शेड्यूल रहेगा। वहीं गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस 20 अगस्त को चार घंटे विलंब से खुलेगी।