Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी ने खोज लिया नीतीश सरकार को 'क्लीन बोल्ड' करने वाला मुद्दा, नए बयान से JDU में तेज हुई हलचल!
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लूट की छूट की यात्रा बताकर निशाना साधा। वहीं अपने बयान में डीके का भी जिक्र किया है। तेजस्वी ने डीके को सुपर सीएम बताया है। हालांकि DK से वे किसकी ओर इशारा कर रहे हैं इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया।

जागरण संवाददाता, बेतिया। Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं, यात्रा के माध्यम से सीएम जिलों को कई योजनाओं की सौगात भी दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम की यात्रा पर हमलावर हैं।
उन्होंने प्रगति यात्रा को लूट की छूट की यात्रा कहा। तेजस्वी यादव ने ये बातें बेतिया में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम से पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं।
यात्रा में लूट की खुली छूट
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में अधिकारियों को लूट की खुली छूट है। यह प्रगति नहीं , लूट की छूट की यात्रा है। बिहार जैसे गरीब राज्य में सीएम की इस यात्रा पर दो अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं।
वे प्रगति यात्रा में किसी से कोई संवाद नहीं कर रहे हैं। पटना में उनको सदैव घेरे रहने वाले अधिकारी यात्रा के दौरान भी उनको घेरे रहते हैं और किसी से मिलने नहीं देते।
राजद कार्यकर्ताओं की हो रही गिरफ्तारी
सीएम जहां भी जा रहे हैं, वहां उनके आने से एक-दो दिन पहले राजद के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है। दरअसल, रविवार को तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए बेतिया पहुंचे थे। उससे पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
सत्ता के संरक्षण में बढ़ रहा अपराध
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ा है। पश्चिमी चंपारण के एक मंत्री के भाई की कार्यशैली से जनता त्रस्त हैं। लोगों को धमकाना और जमीन कब्जा करना उनकी आदत है।
मंत्री के भाई पिस्टल की नोक पर जमीन लिखवा रहे हैं। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, लेकिन उनके खिलाफ प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। जबकि गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है, सीएम को इसका जवाब देना चाहिए।
डीके सुपर सीएम
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के 90 प्रतिशत ईमानदार और साफ सुथरे छवि वाले अधिकारियों को मुख्यधारा से अलग कर दिया गया है।
- नेता प्रतिपक्ष ने बेतिया में भी डीके का नाम लिया और कहा की डीके सुपर सीएम है।
- पूछने पर कहा कि समय आने पर सबूत के साथ इनके गोरखधंधे का पर्दाफाश करेंगे।
- डीके इतने मजबूत हैं कि एक केंद्रीय मंत्री उनके बचाव में आ गए हैं।
- डीके का बचाव करने वाले लोग उनके पार्टनर हैं और गोरखधंधे में शामिल हैं।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के कार्यकाल में हुए कार्यों को भी गिनाया। कहा कि 17 माह के कार्यकाल में लाखों युवकों को नौकरी दी गई।
टूरिज्म, खेल समेत हर क्षेत्र में विकास हुआ, लेकिन आज की सरकार गांधी मैदान में छात्रों पर लाठी बरसा रही है। छात्रों को रातों-रात गिरफ्तार किया जा रहा है।
मौके पर एमएलसी सौरभ कुमार, सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता, राजद के जिला प्रभारी सह पूर्व विधायक राजेंद्र राम आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।