Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: डीजल खत्म हुआ और रेलवे फाटक में फंस गया ट्रक, खूब मची अफरा-तफरी; ट्रेन रोककर...

    By Amit Kumar Shukla Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 31 Jan 2024 06:17 PM (IST)

    Bihar News पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे समपार फाटक संख्या-59 पर बुधवार के दोपहर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। क्रासिंग पर एक ट्रक चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर कहीं चला गया था। जिसके कारण गेट खुला रहा और आनंद विहार से रक्सौल जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस गेट संख्या 60 के पास लगभग 15 मिनट खड़ी रही।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, बगहा। वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे समपार फाटक संख्या-59 पर बुधवार के दोपहर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। क्रासिंग पर एक ट्रक चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर कहीं चला गया था। जिसके कारण गेट खुला रहा और आनंद विहार से रक्सौल जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस गेट संख्या 60 के पास लगभग 15 मिनट खड़ी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री हलकान रहे जबकि गटे संख्या 59 पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। गेट मैन सहित मौजूद लोगों ने आनन फानन में दूसरे चालक के सहयोग से ट्रक को धक्का मारकर पीछे हटवाया गया। तत्पश्चात गेटमैन फाटक बंद करने में कामयाबी मिली और सत्याग्रह एक्सप्रेस को निकाला गया।

    इस दौरान करीब 15 मिनट सत्याग्रह फाटक के पास खड़ी रही। आरपीएफ के एएसआइ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि ट्रक का डीजल समाप्त हो जाने के कारण एयर ले ली थी। जिसको धक्का देकर गेट खाली कर गाड़ी पार कराई गई।

    हजारों लीटर जब्त शराब को किया गया नष्ट

    मधुबनी में बुधवार को धनहा थाना परिसर में दो थानों में जब्त हुई शराब को विनष्ठ किया गया। सीओ गौरव प्रकाश ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में धनहा थाना परिसर में नदी व धनहा थाने में जब्त करीब पांच हजार लीटर शराब को विनष्ट कर दिया गया। मौके पर उत्पाद विभाग की टीम भी मौजूद रही।

    यह भी पढ़ें-

    Rahul Gandhi: 'आप पप्पू हैं और पप्पू ही रहेंगे...', राहुल गांधी पर ललन सिंह का तीखा हमला

    Bihar Politics: 'नीतीश का काम बोलता है...', शराबबंदी पर खूब अंडबंड सुनाते थे 'नेताजी', सरकार के साथ अब बदल गए सुर