Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar: चनपटिया में छठ घाट पर बैलून में हवा भरने के दौरान गैस सिलेंडर फटा, नौ लोग घायल; दो की हालत गंभीर

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 07:17 AM (IST)

    छठ महापर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा हैलेकिन इसी बीच बिहार से एक अनहोनी की खबर आई है। दरअसल यहां चनपटिया में बच्चों के लिए बैलून में हवा भरने के दौरान गैस सिलेंडर फटा गया। गैस सिलेंडर फटने के साथ ही छठ घाट पर अफरा तफरी मच गयी। इस हादसे में नौ लोग घायल बताए दजा रहे हैं इनमें दो लोगों की हालत गंभीर है।

    Hero Image
    चनपटिया में छठ घाट पर फटा गैस सिलेंडर, नौ घायल, दो की हालत गंभीर

    जागरण संवाददाता, बेतिया। चनपटिया के पकड़िया छठ घाट के समीप गैस सिलेंडर फटने से सोमवार की सुबह में नौ लोग घायल हो गये है। घायलों में दो की हालत गंभीर है। सभी घायलों को चनपटिया चनपटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है । बताया जाता है कि घाट पर बच्चों के लिए बैलून में हवा भरने के दौरान गैस सिलेंडर फटा था। गैस सिलेंडर फटने के साथ ही छठ घाट पर अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है घायलों की स्थिति ठीक है।

    ये हैं घायल

    (1) प्रशांत कुमार शर्मा- 17

    पिता- अरुण कुमार शर्मा

    बेतिया

    (2) विशाल कुमार - 8

    पिता- संतोष चौधरी

    वार्ड संख्या- 3, चनपटिया

    (3) रौशन कुमार - 14

    पिता- स्व. विनोद प्रसाद

    वार्ड संख्या- 3, चनपटिया

    (4) सुरज कुमार- 30

    पिता- श्रीकिशुन साह

    वार्ड संख्या- 7, चनपटिया

    (5) अंकित कुमार -7

    पिता- संजय साह

    चनपटिया

    (6) पप्पु कुमार-13

    पिता- रौशन कुमार

    चनपटिया

    (7) पल्लवी कुमारी-15

    पिता- विजय प्रसाद

    दुर्गा मंदिर, वार्ड संख्या- 08 चनपटिया

    (8) किरण कुमारी-14

    लालबाबू प्रसाद

    दुर्गा मंदिर, वार्ड संख्या- 08 चनपटिया

    (9) विशाल कुमार- 17

    पिता- लालबाबू साह सोनी

    चनपटिया

    यह भी पढ़ेंः Bihar News: अब डीएम बनने के लिए संघर्ष करेगा सचिवालय सेवा संघ, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पोस्टिंग की मांग