बेतिया के नौतन और गौनाहा अंचल के तीन स्कूलों में ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी में फर्जीवाड़ा सामने आया है। पाँच शिक्षकों को मार्क ऑन ड्यूटी का गलत विकल्प चुनकर या दूसरों की आईडी से हाजिरी लगाते हुए पकड़ा गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्टीकरण माँगा है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
संवाद सहयोगी, बेतिया। नौतन अंचल के तीन स्कूलों में ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी लगाने में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद डीईओ मनीष कुमार सिंह ने कार्रवाई की है। प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, झखरा की सहायक शिक्षिका रश्मि कुमारी के द्वारा बीते करीब तीन माह से मार्क ऑन ड्यूटी का ऑप्शन सिलेक्ट कर के हाजिरी लगाते पकड़ा गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, नौतन अंचल के ही प्राथमिक विद्यालय अमरजीत यादव के टोला की शिक्षिका रिंकू कुमारी और शिक्षक विजय कुमार राम भी मार्क ऑन ड्यूटी का ऑप्शन सिलेक्ट कर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी लगाने पकड़े गए है।
जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने इसके बाबत बताया कि मार्क ऑन ड्यूटी का ऑप्शन सिलेक्ट करने का मतलब अपने कार्यस्थल से अलग होना भी होता है, जबकि उक्त शिक्षक-शिक्षिका की कही और तैनाती नहीं है। ऐसे में यह कृत्य विभागीय और वरीय अधिकारी के निर्देश की अवमानना के साथ स्वेच्छाचारिता और भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है।
उन्होंने कहा है कि तीन दिन के अंदर तीनों आरोपित शिक्षक-शिक्षिकाओं से संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी सिंह ने बताया कि इसी प्रकार गौनाहा अंचल क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, मटियरिया के प्रधानाध्यापक सचिन कुमार, टीचर के बजाए स्कूल के लॉग इन आईडी का उपयोग कर के ई शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करते पाए गए हैं।
अनिवार्य होने के बावजूद इनकी सेल्फी फोटो विभागीय पोर्टल पर अपलोड नहीं है। वहीं, जिला शिक्षा कार्यालय में गठित ई-शिक्षा कोष पोर्टल मॉनिटरिंग सेल के द्वारा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से की गई। ऑनलाइन जांच में भी सचिन कुमार स्कूल से लापता पाए गए हैं। डीईओ ने इसके साथ ही बताया कि इसी स्कूल की सहायक शिक्षिका निशा कुमारी को खुद के बजाय अपने प्रधानाध्यापक की लॉगिन आइडी के माध्यम से ही ऑनलाइन हाजिरी लगाते पकड़ा गया है।
अप्रैल माह में अपने फोन से इनकी उपस्थिति केवल 2 बार ही दर्ज की गई है। डीईओ ने बताया कि इन दोनों की वीडियो कॉलिंग जांच हुई, जिसमें विद्यालय से बाहर पाया गए। इन दिनों से 24 घंटे के अंदर अपने कृत्य का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पांचों आरोपितों के द्वारा अपने अलग अलग साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण नहीं करने पर आरोप निर्धारित करते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary: सक्षमता-दो पास शिक्षकों को जल्द मिलेगी पहली सैलरी, मार्च-अप्रैल का वेतन एक साथ
ये भी पढ़ें- बिहार के 58 हजार नवनियुक्त शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, सैलरी को लेकर शिक्षा विभाग ने दिया अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।