Bihar Teacher News: पश्चिम चंपारण में 1 दर्जन टीचरों पर एक्शन, शिक्षा विभाग के साथ चालाकी पड़ गई भारी
पश्चिम चंपारण के मझौलिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया और कई अनियमितताएं पाईं। उन्होंने आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है जो विद्यालय में अनियमितता के लिए जिम्मेदार हैं। यह कार्रवाई शिक्षकों की जिम्मेदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की गई है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
संवाद सूत्र, मझौलिया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर विद्यालय में शिक्षकों द्वारा कई अनियमिता पर आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफ्फिजुल रहमान ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक जटाशंकर मांझी एवं शिक्षिका प्रीति कुमारी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। राजकीय मध्य विद्यालय करमवा में कम्प्यूटर शिक्षक इम्तियाज अंसारी उपस्थिति दर्ज कर अनुपस्थित पाए गए।
वहीं, एक अन्य सरकारी विद्यालय के शौचालय में गंदगी पाई गई। फर्स पर मिट्टी पड़ी थी। विद्यालय में किसी तरह की साफ सफाई नहीं थी। इसके अलावा, वर्ग में पठन पाठन का माहौल भी नहीं था।
बातचीत में लगे थे शिक्षक
- इसके अलावा, अधिकारी ने यह भी बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय करमवा में दोपहर 1:30 तक बच्चे खेल रहे थे और सभी शिक्षक बैठकर बातचीत में लगे थे। एक शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर अनुपस्थित पाये गए।
- राजकीय उच्च विद्यालय डुमरी में विजया कुमारी, दिप्ती कुमारी और रिंकू कुमारी नाम की तीनों शिक्षिका बिना सूचना अनुपस्थित पाई गईं। इन सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इंटर-मैट्रिक परीक्षा में सभी शिक्षकों की होगी प्रतिनियुक्ति
फरवरी में होने वाली इंटर-मैट्रिक की परीक्षा में प्राथमिक से लेकर प्लस टू विद्यालयों के प्रारंभिक से लेकर प्लस टू विद्यालयों के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी।
इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। छात्राओं के केंद्र पर किसी भी परिस्थिति में पुरुष शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति नहीं की जाएगी।
इसी तरह छात्रों के केंद्र पर महिला शिक्षकों की प्रतिनिुक्ति नहीं होगी। बोर्ड की ओर से सभी जिलों के डीएम को इसका निर्देश जारी किया गया है। छात्राओं की संख्या के हिसाब से महिला शिक्षकों की सूची तो छात्रों की संख्या के हिसाब से पुरुष शिक्षकों की सूची अलग-अलग तैयार की जाएगी।
पुरुष शिक्षकों की अनुपलब्धता की स्थिति में ही काफी कम संख्या में महिला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जानी है। 25 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
सभी शिक्षक प्रतिदिन पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले इसका शपथ पत्र देंगे कि उन्होंने परीक्षा शुरू होने से पहले 25 विद्यार्थियों की जांच कर ली है। इसकी प्रति बोर्ड को भी उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें-
नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, अपशब्दों का भी किया इस्तेमाल; अब होगी कार्रवाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।