Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bettiah Raj Property: UP में सत्यापन से बढ़ी बेतिया राज की भूमि, इस जिले में मिली सबसे ज्यादा गायब जमीन

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 11:53 AM (IST)

    सत्यापन अभियान में बेतिया राज की 20 एकड़ भूमि उत्तर प्रदेश में बढ़ गई गई है। यूपी के आठ जिलों में पहले 123.32 एकड़ भूमि का था रिकार्ड था जो सत्यापन में 143.26 एकड़ हो गया। हालांकि इसमें महज तीन एकड़ पर बेतिया राज का कब्जा है। 140.94 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा है जिसे हटाने के लिए अब पत्राचार की तैयारी है।

    Hero Image
    UP में 20 एकड़ बढ़ी बेतिया राज की भूमि

    सुनील आनंद, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। बेतिया राज की जमीन बिहार व बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश (UP) में भी है। यूपी के आठ जिलों कुशीनगर, गोरखपुर, वाराणसी, महराजगंज, बस्ती, प्रयागराज, अयोध्या एवं मिर्जापुर में 123.32 एकड़ भूमि का रिकॉर्ड था। बिहार राज्य राजस्व पर्षद के चेयरमैन केके पाठक के प्रयास से यूपी के इन सभी जिलों में बेतिया राज की भूमि के सत्यापन के लिए चलाए गए अभियान में 20 एकड़ और भूमि का पता चला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साजिश के तहत की गई गायब

    अब उत्तर प्रदेश में बेतिया राज की भूमि बढ़कर 143.26 एकड़ हो गई है। कुशीनगर, वाराणसी, मिर्जापुर एवं अयोध्या को छोड़कर प्राय: सभी जिलों में सत्यापन अभियान के दौरान भूमि का रकबा बढ़ा है। माना जा रहा है कि ये भूमि बेतिया राज के अभिलेखों से साजिश के तहत गायब कर दी गई।

    यूपी के जिलों में कृषि योग्य, बाग-बगीचा, मकान, सड़क, चौक-चौराहे और नदी के कटाव वाली भूमि है। सत्यापन अभियान में गोरखपुर में सबसे अधिक 18 एकड़ गायब भूमि मिली है। यूपी में बेतिया राज की कुल 143.26 एकड़ भूमि में से मात्र तीन एकड़ पर उनका कब्जा है। 140.94 एकड़ अवैध कब्जा है। इसे हटाने के लिए पत्राचार की तैयारी है।

    प्रयागराज में 12 दुकानों पर कब्जा

    • वाराणसी एवं प्रयागराज में बेतिया राज की कुल 49 व्यावसायिक दुकानें हैं।
    • वाराणसी में ही बेतिया राज की 37 दुकानें हैं।
    • इन दुकानों से मात्र 61 हजार 945 रुपये किराया प्राप्त होता है।
    • प्रयागराज में 12 दुकानें बेतिया राज की हैं।
    • इन दुकानों पर अवैध कब्जा है, जिसकी वजह से बेतिया राज को कोई राजस्व प्राप्त नहीं होता है।

    जानकार बताते हैं कि इन सभी दुकानों को बेतिया राज प्रबंधन की ओर से किराए पर दिया गया था, लेकिन दुकानदारों ने किराया देना बंद कर दिया। करीब दो दशक से इन दुकानों से बेतिया राज को कोई राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है।

    यूपी में 63.96 एकड़ में बेतिया राज का मकान

    यूपी के इन आठ जिलों में से वाराणसी को छोड़कर सभी सात जिलों में बेतिया राज का मकान है। सदर महराजगंज में 2.23 एकड़, सदर बस्ती में 5.11 एकड़, मिर्जापुर के मडिहान में 0.07 एकड़, अयोध्या में 1.86 एकड़, सदर प्रयागराज में 4.54 एकड़, वाराणसी के कोतवाली में 2.32 एकड़, कुशीनगर के कप्तानगंज में 2.23 एकड़, हाटा में 4.09 एकड़, पडरौना में 0.66 एकड़ तथा सदर गोरखपुर में 38.85 एकड़ में बेतिया राज का मकान है।

    बेतिया राज यूपी में बेतिया राज की जमीन की स्थिति

    यूपी का जिला पूर्व की प्रस्तावित भूमि सत्यापन के बाद भूमि अतिक्रमित भूमि
    कुशीनगर 67.81 एकड़ 61.16 एकड़ 61.16 एकड़
    गोरखपुर 32.96 एकड़ 50.92 एकड़ 50.92 एकड़
    वाराणसी 10.30 एकड़ 10.13 एकड़ 7.81 एकड़
    महराजगंज 1.49 एकड़ 7.53 एकड़ 7.53 एकड़
    बस्ती 5.42 एकड़ 6.21 एकड़ 6.21 एकड़
    प्रयागराज 1.87 एकड़ 4.54 एकड़ 4.54 एकड़
    अयोध्या 2.49 एकड़ 1.86 एकड़ 1.86 एकड़
    मिर्जापुर 0.98 एकड़ 0.91 एकड़ 0.91 एकड़
    • पूर्व से प्रस्तावित भूमि का रकबा: 123. 32 एकड़
    • सत्यापित भूमि का रकबा: 143.26 एकड़
    • अतिक्रमित भूमि का रकबा: 140.94 एकड़

    ये भी पढ़ें

    Bettiah Raj Property: बेतिया राज की भूमि पर अवैध निर्माण कार्य, CO ने लिया एक्शन; मचा हड़कंप

    Bihar Politics: 'मुसलमान JDU को वोट नहीं करते' ललन सिंह के बयान के पक्ष में उतरे जदयू के पूर्व सांसद, बिहार में फिर मचेगा सियारी रार

    comedy show banner