Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के लिए बगहावासियों को मिली एक और ट्रेन, 14 सितंबर से बगहा स्टेशन पर रुकेगी गांधीधाम स्पेशल

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:33 AM (IST)

    बगहा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भागलपुर और गांधीधाम के बीच एक नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है। यह ट्रेन गांधीधाम से चलकर गोरखपुर के रास्ते बगहा पहुंचेगी और फिर नरकटियागंज होते हुए भागलपुर जाएगी। वापसी में यह बगहा से गोरखपुर होते हुए गांधीधाम जाएगी।

    Hero Image
    14 सितंबर से बगहा स्टेशन पर रुकेगी गांधीधाम स्पेशल ट्रेन। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, बगहा। बगहा क्षेत्र के रेल वासियों की सुविधा को देखते हुए सप्ताह में एक दिन भागलपुर व गुजरात स्थित गांधीधाम के लिए एक साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09451/09452 का परिचालन प्रारंभ किया गया है।

    14 सितंबर रविवार को यह गाड़ी गांधीधाम से चलकर गोरखपुर के रास्ते सुबह करीब साढ़े नौ बजे बगहा पहुंचेगी। दो मिनट ठहराव के बाद गाड़ी नरकटियागंज बेतिया होते हुए भागलपुर को प्रस्थान करेगी।

    दूसरे दिन सोमवार को वही गाड़ी दिन के 02:45 बजे बगहा पहुंचकर दो मिनट ठहराव के पश्चात गोरखपुर होते गांधीधाम के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

    उक्त अधिसूचना रेलवे बोर्ड के पत्रांक 2025/सीएचजी/13/ECR/75/02-09-2025 के माध्यम से जारी की गई है। बगहा से गुजरात के लिए तो एक गाड़ी पहले से उपलब्ध होने के बावजूद भी कम थी, जिसमें तत्काल इजाफा हो गया, लेकिन भागलपुर के लिए बगहा से एक भी सीधी रेल गाड़ी की सुविधा उपलब्ध नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्री ओम प्रकाश यादव, सोहन कुशवाहा, अनिरुद्ध काजी, बिन्देश्वर महतो, शिव शंकर सिंह आदि ने रेल प्रशासन को धन्यवाद देते हुए इस कार्य की प्रशंसा की है।

    जनकपुर-अयोध्या नई ट्रेन के उद्घाटन पर लगा ग्रहण, नेपाल आंदोलन को लेकर कार्यक्रम स्थगित

    वहीं, दूसरी ओर जयनगर में भारत-नेपाल के बीच इसी माह सितम्बर में बोधगया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ प्रतिनिधि मंडल की बैठक में जनकपुर नेपाल से श्रीराम की नगरी अयोध्या के बीच एक नई ट्रेन का दोनों देशों के प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना था।

    लेकिन नेपाल में वर्तमान हालात और जनता के विरोध के बाद ओली सरकार को सत्ता छोड़ने के बाद एक बार फिर जनकपुर अयोध्या ट्रेन परिचालन पर ग्रहण लग गया है।

    दोनों देशों के बीच नई ट्रेन की शुरुआत को लेकर हर तरफ चर्चा का माहौल बन गया था। लेकिन नेपाल में आंदोलन को लेकर देश और सरकार के अपदस्थ होने के कारण इस योजना पर एक बार फिर नये सिरे से वार्ता होगी।

    आपको बता दें कि 28 अगस्त को जयनगर के नेपाली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसी, एसएसबी, कस्टम विभाग, कोकण रेलवे और पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के मंडल स्तर के अधिकारियों के साथ ट्रेन परिचालन को लेकर एक विशेष बैठक हुई थी।

    जिसमें जनकपुर नेपाल से अयोध्या के बीच नई ट्रेन परिचालन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्लेटफार्म, सुरक्षा व्यवस्था, रेल यात्रियों के ठहरने, कस्टम विभाग के नियम और सुरक्षा व्यवस्था शामिल हैं।

    इससे पूर्व भी बीते वर्ष अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए जनकपुर नेपाल से अयोध्या के बीच ट्रेन परिचालन को लेकर चर्चा किया गया। लेकिन सुरक्षा कारणों से उस समय ट्रेन परिचालन नहीं किया जा सका।

    नेपाल में ताजा हालात को देखते हुए जयनगर से जनकपुर बिजलपुरा के बीच चलने वाली नेपाली ट्रेन का परिचालन सुरक्षा कारणों से बीते मंगलवार से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।