Bihar News: निलंबित DEO रजनीकांत की बढ़ी मुश्किल, निगरानी के बाद अब होगा डिपार्टमेंटल एक्शन
विशेष निगरानी की टीम ने इसी साल 23 जनवरी को आय से अधिक संपत्ति मामले में बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर छापामारी की थी। इसमें निगरानी को तीन करोड़ 56 लाख 22 हजार रुपये नकद मिले। इस मामले में DEO को निलंबित किए जाने के बाद अब उनके खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी।

संवाद सहयोगी, बेतिया। बेतिया के निलंबित जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण पर अब तक तो निगरानी की विशेष टीम कार्रवाई कर रही थी। अब विभागीय शिकंजा भी कसने लगा है। राज्यपाल के आदेश से निदेशक सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने विभागीय कार्रवाई के संचालन का आदेश दिया है।
तत्कालीन निलंबित डीईओ पर आरोप पत्र में गठित आरोपों में विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का आदेश दिया है। आरोप पत्र में निगरानी की कार्रवाई में आय से अधिक संपत्ति मिली है।
साथ ही स्कूलों में जलापूर्ति के लिए समर्सिबल पंप एवं बोरिंग में अनियमितता बरती गई है। बोरिंग की वास्तविक गहराई से अधिक का भुगतान किया गया है। बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली के प्रावधानों के विपरीत कार्य करना प्रथम दृष्ट्या प्रमाणित हुआ है।
विभागीय कार्यवाई शुरू होगी
प्रमाणित आरोपों की विस्तृत जांच के लिए सरकार ने संकल्प लिया है। आदेश दिया गया है कि निलंबित डीईओ के विरुद्ध विभागीय कार्यवाई प्रारंभ की जाए।
उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर बीते 23 जनवरी की सुबह में स्पेशल विजिलेंस की टीम जिला शिक्षा पदाधिकारी के नगर के वसंत बिहार रोड में अवस्थित घर में छापेमारी कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला उजागर किया था।
विभागीय कार्यवाही के लिए दो अधिकारी नामित
विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार को संचालन पदाधिकारी एवं तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। संचालन पदाधिकारी तीन माह के अंदर सरकारी नियम का पालन करते हुए विभागीय कार्यवाही पूरी की जाए।
निर्धारित प्रपत्र में जांच प्रतिवेदन भी समर्पित करना है। आदेश दिया है कि संकल्प अनुबंध, आरोप पत्र एवं साक्ष्य तालिका की प्रति संचालन पदाधिकारी एवं प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाए।
रेड में मिली थी 3 करोड़ से ज्यादा की नकदी
- विशेष निगरानी की टीम ने इसी साल 23 जनवरी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर छापामारी की थी।
- बेतिया के साथ ही कई अन्य जगहों पर भी छापामारी की गई थी, जिसमें तीन करोड़ 56 लाख 22 हजार रुपये नकद मिले। इसके साथ ही सोने-चांदी के जेवरात और जमीन के दस्तावेज भी बरामद हुए थे।
शिक्षा विभाग ने किया निलंबित
निगरानी की विशेष टीम द्वारा कार्रवाई करने और रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों से 1.87 करोड़ रुपये कैश मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में एक्शन लिया। शिक्षा विभाग ने रजनीकांत प्रवीण को तत्काल निलंबित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।