Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेतिया में धोखे से जमीन रजिस्ट्री कराने का विरोध करने पर देवर ने भाभी को पीटा, FIR दर्ज

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 12:44 PM (IST)

    बेतिया में एक महिला ने अपने देवर पर धोखे से जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया है। जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो देवर ने कथित तौर पर उसके साथ मा ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बेतिया। साठी थाना क्षेत्र के वृंदावन वार्ड चार में देवर ने भाभी को मारपीट कर जख्मी कर दिया है। मामले में शकील अहमद की पत्नी नाजिया प्रवीण ने सफीक अहमद, नजराना खातून, सोबिना खातून, शेख अमानुल्लाह, मो. मुस्लिम के खिलाफ साठी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्ज प्राथमिकी में नाजिया प्रवीण ने पुलिस से बताया है कि उसके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। देवर काफी शातिर है, जो हमेशा उसके साथ मारपीट करते रहता है।

    11 दिसंबर को वह घर पर खाना बना रही थी। तभी आरोपित हरवे हथियार से लैस होकर आए और गाली देने लगे।

    लाठी डंडे और चाकू से मार कर जख्मी कर दिया। शरीर से आभूषण निकाल लिया। मारपीट करने के बाद सभी फरार हो गए। शोरगुल होने पर आसपास के लोग आए और इलाज के लिए उसे चनपटिया अस्पताल में भर्ती कराए। जहां उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया।

    नाजिया प्रवीण ने कहा है कि उसके ससुर की पिछले 30 वर्ष से दिमागी हालत ठीक नहीं है। पति के भोलेपन और मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर आरोपितों ने उनके ससुर से दो कट्ठा जमीन लिखवा लिया है।

    इसका विरोध करने पर आरोपित उसकी जान लेने की कोशिश करते हैं। प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- बेटा भगाकर महिला को ले उड़ा अंबाला, चाकू मारकर पिता की हत्या, लखीसराय में प्रेम प्रसंग ने ली एक और जान