बेटा भगाकर महिला को ले उड़ा अंबाला, चाकू मारकर पिता की हत्या, लखीसराय में प्रेम प्रसंग ने ली एक और जान
Bihar Breaking News: बिहार के लखीसराय में बुधवार को सुबह-सवेरे एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी मच गई। गांव वालों में जबर्दस्त आक्रोश देखा गया। पुलिस का क ...और पढ़ें

Bihar Breaking News: लखीसराय में प्रौढ़ की हत्या के बाद रोते बिलखते मृतक के स्वजन।
जागरण संवाददाता, लखीसराय। Bihar Breaking News बिहार के लखीसराय में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जिससे गांव में आक्रोश बढ़ गया। मर्डर की सूचना फैलते ही मौके पर सैंकड़ों लोग पहुंच गए। मानिकपुर थाना क्षेत्र के गरीबनगर गांव में बुधवार की सुबह आपसी विवाद में जुगल महतो के पुत्र शैलेंद्र महतो (55) को चाकू मार कर जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रौढ़ की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और मौके पर जुटे ग्रामीण।
पुलिस के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। कुछ महीने पहले मृतक का पुत्र एक महिला को भगाकर अंबाला लेकर चला गया था। वहीं दूसरी ओर यह जानकारी भी सामने आई कि मृतक अपने नाती का मुंडन करने वाला था। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी थी। ऐसे में इस घटना से मृतक के घर में खुशी के स्थान पर मातम छा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।