Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन विद्यालयों का निरीक्षण,कई शिक्षकों का वेतन रुका

    By Edited By:
    Updated: Thu, 22 Jan 2015 01:10 AM (IST)

    बेतिया,जागरण संवाददाता: बुधवार को बगहा एक प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी

    बेतिया,जागरण संवाददाता: बुधवार को बगहा एक प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद ने किया जिससे प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस दौरान कई विद्यालयों में बिना सूचना के शिक्षकों को अनुपस्थित पाया गया। कहीं छात्रवृत्ति राशि के आवंटन में बाधा पायी गयी तो कहीं आवेदनों में कई प्रकार की खामियां पायी गयी। इस पूरे मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए संबंधित शिक्षकों के वेतन को रोककर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है। बता दें कि बुधवार को राधेश्याम उच्च विद्यालय परसौनी फार्म व मध्य विद्यालय नेहुरा तथा एसएस बीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेहुरा का डीइओ ने निरीक्षण किया। राधेश्याम उच्च विद्यालय परसौनी फार्म में एचएम द्वारा वर्ग संचालन को स्थगित किया पाया गया। इस व्यवस्था को देखकर डीइओ ने उनकी जमकर फटकार लगायी। इस कारण इस विद्यालय के सभी शिक्षकों व एचएम का इस दिन के वेतन को स्थगित करने का डीइओ ने निर्देश दिया। इन शिक्षकों से अनुपस्थित रहने के एवज में स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। इस विद्यालय में लेखा संबंधी अभिलेख भी अद्यतन नहीं पाया गया। छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं किया गया था। पूछने पर एचएम ने बताया कि राशि अप्राप्त है जबकि पासबुक को अद्यतन करा संधारित नहीं रखा गया था जिससे एचएम के कथन की पुष्टि नहीं हो सकी। इसके अलावे रोकड़ पंजी अधूरा पाय गया। एक साथ चार शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश पर पाया गया। आकस्मिक अवकाश के आवेदन में ओवरराइटिंग पाया गया। इसके अलावे नेहुरा में भी छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं किया पाया गया। रोकड़ पंजी भी अधूरा पाया गया। हालांकि यहां कार्यरत सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये। मध्य विद्यालय नेहुरा में सभी स्थिति संतोषजनक पायी गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें