विधवा के साथ इस हाल में पकड़ा गया युवक, गांव में बवाल के बाद 3 बच्चों की मां पर टूटी एक और मुसीबत
Vaishali News जिले के नगर परिषद महनार में तीन बच्चों की विधवा मां को ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद सबसे पहले उन दोनों की शादी कराई फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक को स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से छोड़ दिया। हालांकि इसके बाद युवक फरार हो गया है।

संवाद सहयोगी, महनार (वैशाली)। जिले के नगर परिषद महनार में तीन बच्चों की विधवा मां को ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद सबसे पहले उन दोनों की शादी कराई, फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने पकड़े गए युवक को स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से छोड़ दिया। हालांकि, इसके बाद युवक फरार हो गया है। वहीं, स्थानीय लोगों व घरवालों ने विधवा महिला को यह कहते हुए घर से निकाल दिया कि जिससे शादी हुई है, उसके घर जाकर रहो।
ग्रामीणों ने युवक को पीटा
महनार नगर की विधवा को ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के संडे राय के पुत्र बिट्टू कुमार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद पहले युवक की पिटाई की, फिर विधवा महिला की मांग में उससे सिंदूर भरवाया।
इसके बाद महनार थाना पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। महनार नगर के सभापति रमेश कुमार राय सहित कुछ अन्य लोगों की मध्यस्थता के बाद महिला से युवक की शादी मंदिर में कराने का निर्णय लिया गया।
पुलिस ने आपसी सहमति होने पर युवक को छोड़ दिया। इसके बाद युवक फरार हो गया। वहीं, विधवा महिला को उसके घरवालों ने निकाल दिया।
अब विधवा तीन छोटे-छोटे मासूमों के साथ सड़क पर आ गई है। महिला के पति की मौत दो वर्ष पूर्व हुई थी। युवक व महिला के बीच एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चलने की बात स्थानीय लोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - 40 साल की चाची, 20 का भतीजा... चाचा ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा, फिर खुद कराई उनकी शादी; अब हुआ ये

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।