Hajipur News: ठग गिरोह का भंडाफोड़, 53.30 लाख कैश और भारी मात्रा में सोना-चांदी बरामद; 2 गिरफ्तार
वैशाली के हाजीपुर में पुलिस ने सरकारी योजनाओं का झांसा देकर महिलाओं से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 53.50 लाख रुपये और भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। ये ठग एनजीओ के नाम पर महिलाओं को शौचालय प्रोत्साहन राशि और आवास योजना का लालच देकर ठगते थे। इनके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले ठग गिरोह के दो सदस्यों को सारण जिले के जलालपुर थाना की पुलिस और डीआईयू ने करीब 53.50 लाख रुपये और भारी मात्रा में सोना चांदी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों को वार्ड नंबर 13 में नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक से सीढ़ी घाट जाने वाली सड़क किनारे के एक घर से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान स्थानीय निवासी शिवनाथ राम के पुत्र राकेश कुमार और मुकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामद आभूषणों की माप-तौल के लिए स्थानीय स्वर्ण व्यवसायियों की सहायता ली, जबकि नकदी की गिनती बैंक आफ बड़ौदा की कैश मशीन से कराई गई। गुरुवार की देर शाम तक आभूषणों का वजन और नकदी की गिनती की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, ठग गिरोह के सदस्य एनजीओ के नाम पर शौचालय प्रोत्साहन राशि, आवास योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर महिलाओं से ठगी करते थे। फोटो खींचने के बहाने महिलाओं से उनके गहने उतरवाकर फरार हो जाते था। इस गिरोह के खिलाफ जलालपुर थाना समेत सारण जिले के कई थानों में ठगी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस को इनकी तलाश लंबे समय से थी। इनकी गिरफ्तारी के लिए सारण एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। हाल ही में एक महिला से ठगी के प्रयास के दौरान दो आरोपितों को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा था।
पूछताछ में आरोपितों ने हाजीपुर में छिपाए गए ठगी के सामानों की जानकारी दी, जिसके आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकदी और आभूषण बरामद किए गए।
नगर थानाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए बताया कि सारण पुलिस एवं डीआईयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकदी और आभूषण बरामद किए हैं। गिरफ्तार ठग वर्षों से सारण जिले में महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।