Vaishali News लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सोनपुर मेले में तलवार की बिक्री पर रोक लगाने वाले अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। तलवार देश का सम्मानित हथियार है और इसकी बिक्री पर रोक नहीं लगाई जा सकती। मंत्री ने गर्मी के मौसम में शुद्ध पेयजल की कमी नहीं होने देने का भी आश्वासन दिया।
संवाद सहयोगी, सोनपुर (वैशाली)। Vaishali News: तलवार देश का सम्मानित हथियार है। किसी की हिम्मत नहीं की तलवार की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दे। विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में तलवार की बिक्री पर रोक लगाए जाने वाले अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह बातें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शुक्रवार की शाम सोनपुर बरबट्टा स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के ससुर भाजपा नेता ओम कुमार सिंह के आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
सोनपुर मेले में तलवार की बिक्री पर कई वर्षों से रोक से संबंधित सवाल पर मंत्री ने कहा कि किसी की औकात नहीं जो इस पारंपरिक हथियार की बिक्री पर रोक लगा दे। देश की राजधानी दिल्ली सहित अनेक स्थानों पर तलवार खुले रूप से बेचा जाता है। यह देश का सम्मानित हथियार है।
मेले में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम में बिहार में कहीं भी शुद्ध पेयजल की कमी नहीं होने दी जाएगी।
इस दौरान मंत्री ने 09 मई को पटना में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सोनपुर, गंगाजल, भरपुरा सहित कई गांवों में लोगों से बड़ी संख्या में समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे।
उन्होंने बाबू लगन देव सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि 05 जून को बरबट्टा में बाबू लगन देव सिंह उर्फ राजा जी के नाम पर बने तोरणद्वार का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान सुरेश नारायण सिंह, भाजपा नेता ओम कुमार सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बबलू, नगर पंचायत अध्यक्ष अजय साह, गौतम कुमार सिंह, राज सिंह, ऋतुराज सिंह, वार्ड पार्षद राजीव कुमार गौतम, अजय सिंह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।