Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishali News: वर-वधू के स्वागत समारोह में फरमाइशी गाने से इनकार पर जला दिए 5 घर, 6 बकरियों की मौत

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 01:15 PM (IST)

    Vaishali News वैशाली में एक विवाह समारोह में कलाकारों से अश्लील गाना बजाने की फरमाईश करने से मना करने पर कुछ असामाजिक तत्वों ने वर पक्ष के पांच घरों में आग लगा दी। आग में छह बकरियां मारी गईं और तीन लाख रुपये के सामान और नगद जल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विधायक ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

    Hero Image
    वैशाली के पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र में घरों में लगाई आग (जागरण)

    संवाद सूत्र, पटेढ़ी बेलसर (वैशाली)। Vaishali News: वैशाली के पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र के करनेजी मुंजिया गांव में मंगलवार की रात वर-वधू के स्वागत समारोह में प्रस्तुति देने पहुंचे कलाकारों से फरमाइशी गाना बजाने एवं अश्लील हरकत करने से मना करने पर कुछ असामाजिक तत्वों ने वर पक्ष के लोगों की फूस की पांच झोपड़ीनुमा घरों में आग लगा दी। आग लगाने की घटना से वर-वधू स्वागत समारोह की खुशियां चीख-पुकार में बदल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर अग्निशामक टीम ने मौके पर पहुंच आग बुझाई। जब तक घटना में छह बकरियां जल कर मर गई। घटना में बड़ी मात्रा में अनाज, कपड़े, जेवरात के साथ घरों में रखे लगभग तीन लाख रुपये नगद भी जल गए।

    गुरुवार को वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर आग से हुई क्षति का जायजा लिया। इस घटना को लेकर सुनील सिंह ने बेलसर थाने में प्राथमिकी कराई है।

    युवकों ने जातिवाद आधारित भोजपुरी गाना बजाने को कहा

    उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके चचेरे भाई दिलीप सिंह के पुत्र रौशन के विवाह के बाद मंगलवार को वर-बधू स्वागत कार्यक्रम था।

    इसी दौरान मंच पर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों के साथ गांव के कुछ युवकों ने जातिवाद पर आधारित भोजपुरी अश्लील गाने की फरमाईश की।

    इससे मना करने पर कलाकारों के साथ अश्लील हरकत करने लगे। गृहस्वामी के साथ अन्य लोगों ने ऐसा करने से मना किया तो पांच-छह बदमाशों ने फूस के घरों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

    इस दौरान इन घरों के लोगों के समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। विधायक के साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रेम निषाद, रौशन पटेल आदि उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Paper Leak: बिहार में पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार, पुलिस ने पटना में दबोचा

    Bihar Teacher News: प्रधानाध्यापकों का बढ़ गया काम, शिक्षा विभाग से जारी हुआ नया ऑर्डर