Bihar Teacher News: प्रधानाध्यापकों का बढ़ गया काम, शिक्षा विभाग से जारी हुआ नया ऑर्डर
भागलपुर के स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रधानाध्यापक ई-शिक्षा पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करेंगे। इस रिपोर्ट में भवन शौचालय बिजली उपकरण बेंच-डेस्क आदि की आवश्यकताएं शामिल होंगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद रिपोर्ट बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना विकास निगम को भेजी जाएगी। गलत रिपोर्ट मिलने पर मुख्यालय द्वारा कार्रवाई की जाएगी और पोर्टल के द्वारा स्कूलों को सुविधाएं मिलेंगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। अब किसी भी स्कूल में आधारभूत संरचना के साथ-साथ जरूरी चीजों की दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि अब प्रधानाध्यापक खुद स्कूलों का सर्वे करके उसकी रिपोर्ट ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
उनकी रिपोर्ट का सत्यापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से होगा। इसके बाद उनकी रिपोर्ट बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएसईआईडीसी) को भेजी जाएगी।
इसके बाद आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने का काम शुरू होगा। दरअसल निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर जब प्राक्कलन तैयार कर भौतिक स्थिति का जायजा लिया गया था तो भागलपुर सहित राज्य भर में गलतियां पाई गई थी।
इसके कारण आधारभूत संरचना के निर्माण में देरी हुई। इसलिए मुख्यालय द्वारा संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों को उनके स्कूल की सुविधा से जुड़ी हर चीज का सत्यापन करने का जिम्मेदारी दी गई है।
पोर्टल पर उपलब्ध कराएंगे इन चीजों की जानकारी
इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानाध्यापक अपने स्कूल में भवन की आवश्यकता शौचालय की आवश्यकता, टॉयलेट, बिजली उपकरण, बेंच डेस्क, बाउंड्री वॉल सहित अन्य चीजों की जानकारी और आवश्यकता दोनों ई शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध कराएंगे।
इसके बाद मुख्यालय स्तर से रहे निरीक्षण और पदाधिकारी स्तर से हो रहे निरीक्षण के डाटा से उसका मिलान होगा। अगर इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि किसी स्तर से पाई जाती है, तो मुख्यालय स्तर से कार्रवाई भी होगी।
प्रधानाध्यापक द्वारा भरे गए रिपोर्ट के आधार पर मुख्यालय संबंधित स्कूलों को उनके मांग के मुताबिक सुविधा उपलब्ध कराएगी।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।