Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 70th Exam: बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से, सेंटर पर जाने से पहले ध्यान से पढ़ लें नई गाइडलाइन

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 10:15 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन कल से करेगा। 2000 से ज्यादा पदों के लिए हो रही इस परीक्षा में 21 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। परीक्षा केंद्र का गेट निर्धारित समय से एक घंटा पहले बंद हो जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का अवसर मिलेगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से प्रारंभ करेगा।

    परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा 25, 26, 28, 29 व 30 अप्रैल को दो पालियों में होगी। इसमें शामिल होने के लिए 21 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है।

    दो हजार 34 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को निर्धारित अवधि के एक घंटा पहले पहुंचना होगा।

    मुख्य परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने का अवसर मिलेगा। मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार के परिणाम की घोषणा की जाएगी।

    25 को सामान्य हिंदी व निबंध, 26 सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र व 28 को सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र, 29 को ऐच्छिक विषय व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय तथा 30 को वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित ऐच्छित विषय का आयोजन होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य अध्ययन में भी ले जा सकेंगे कैलकुलेटर

    परीक्षार्थी गणित, सांख्यिकी के साथ-साथ सामान्य अध्ययन में भी सामान्य कैलकुलेटर का प्रयोग करेंगे। अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए कैलकुलेटर के प्रयोग में छूट दी गई है।

    आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों का फोटो और हस्ताक्षर प्रवेश पत्र पर अस्पष्ट है, उन्हें वेबसाइट पर अपलोड प्रारूप को भरकर केंद्राधीक्षक की अनुमति के बाद परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

    अभ्यर्थी आयोग की बेवसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को भरकर निर्धारित स्थान पर रंगीन फोटो चिपकाएंगे, जिसे राजपत्रित पदाधिकारी प्रमाणित करेंगे। निर्धारित स्थान पर हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर करेंगे।

    केंद्र पर अभ्यर्थी पहचान के लिए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि साथ में ले जाएंगे। केंद्राध्यक्ष के सत्यापन के बाद परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी।

    यह भी पढ़ें-

    BPSC 70th Exam: 70वीं BPSC परीक्षा नहीं होगी रद, हाईकोर्ट ने याचिकाओं को किया खारिज