Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना में अप्लाई करने की तारीख बढ़ी, छात्र इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

    PM Internship Scheme प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। यह कार्यक्रम अकादमिक शिक्षा और वास्तविक दुनिया के अनुभव के बीच की खाई को पाटने का लक्ष्य रखता है जिससे युवाओं को अपने क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

    By Ravikant Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 03 Apr 2025 03:50 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम इंटर्नशिप योजना में अप्लाई की तिथि बढ़ी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना भारत सरकार की उल्लेखनीय पहल है। जिसे भारत के युवाओं के लिए मूल्यवान इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

    कौशल विकास और रोजगार के लिए बड़े दृष्टिकोण का हिस्सा यह कार्यक्रम शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के साथ अकादमिक शिक्षा और वास्तविक दुनिया के अनुभव के बीच खाई को पाटने का लक्ष्य रखता है।

    यह पहल ना केवल इंटर्न को उनका क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करती है, बल्कि उन्हें सार्वजनिक क्षेत्र में सफल करियर बनाने के लिए आवश्यक कौशल और अंतर्दृष्टि से भी लैस करती है। पीएम इंटर्नशिप योजना एक कुशल, सशक्त और जानकार कार्यबल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो राष्ट्र की प्रगति में सार्थक योगदान दे सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 15 अप्रैल तक बना सकते हैं अपनी प्रोफाइल

    सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव के बीच की खाई को पाटकर कल की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार कुशल युवाओं की नींव रख रही है। यदि भारत के विकास में योगदान देने और वास्तविक दुनिया का अनुभव प्राप्त करने के लिए इच्छुक हैं, तो पीएम इंटर्नशिप योजना करियर को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर हो सकती है। पोर्टल pminternship.mea.gov.in/login पर साइन अप करने और अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए अंतिम तिथि को 15 अप्रैल 2025 तक विस्तारित किया गया है।

    पंजीकरण के बाद अपने ई-मेल या मोबाइल नंबर पर इंटर्नशिप के अवसरों के बारे में सूचनाएं मिलेगी। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियों टाल फ्री नंबर 1800116090 या जिला नियोजनालय वैशाली के मोबाइल नंबर 06224467006 पर कार्यालय अवधि में संपर्क कर पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात, खोले जाएंगे 18 मेडिकल कॉलेज; स्वास्थ्य मंत्री ने किया एलान

    Bihar School News: ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवर को राहत, शर्त के साथ 1 हफ्ते बच्चों को ले जा सकेंगे स्कूल