Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav Birthday: हाजीपुर में दिखा अनोखा दृश्य, राजद समर्थकों ने जेसीबी पर चढ़कर मनाया तेजस्वी का जन्मदिन; ऐसे काटा केक

    By Ravikant KumarEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 12:24 PM (IST)

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसको लेकर राजद के समर्थकों के बीच काफी उत्साह है। हाजीपुर में बर्थडे के मौके पर अनोखा दृश्य देखा गया है। दरअसल राजद कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ जेसीबी पर चढ़कर अनोखे अंदाज में उपमुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने एनएच किनारे तेजस्वी प्रसाद यादव चौक का बोर्ड लगा दिया।

    Hero Image
    भगवान पुर में जेसीबी पर चढ़कर तेजस्वी का जन्मदिन मनाते राजद कार्यकर्ता

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के निकट भगवानपुर अड्डा चौक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का 34 वां जन्मदिवस राजद कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ जेसीबी पर चढ़कर अनोखे अंदाज में मनाया।

    इस मौके पर राजद नेता केदार प्रसाद यादव जेसीबी पर चढ़कर केक काटा एवं भगवानपुर अड्डा चौक का नाम तेजस्वी चौक रखकर दिया। राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच किनारे तेजस्वी प्रसाद यादव चौक का बोर्ड लगा दिया। जिसे लेकर भगवानपुर में तरह तरह की चर्चाओं शुरू हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी को बताया भावी मुख्यमंत्री

    गुरुवार की सुबह राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का जन्म दिवस भगवानपुर अड्डा चौक पर जेसीबी पर चढ़कर मनाया गया। तेजस्वी प्रसाद यादव की तस्वीर का एक बोर्ड रोड किनारे लगा दिया गया। केदार यादव ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार के भावी मुख्यमंत्री हैं। 

    उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने गरीबों को आवाज दी तो तेजस्वी ने बेरोजगारों को रोजगार दिया। उन्होंने कहा कि बड़े उत्साह से आज उनका 34वां जन्म दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।

    पहले भैंस पर चढ़कर मनाया जन्मदिन

    पूरे भगवानपुर को तेजस्वी के फोटो से सजा दिया गया है। चारों तरफ कट आउट लगाया गया है। गौरतलब है कि पहले भी भैंस पर चढ़कर केदार यादव जन्मदिन मनाने के दौरान भैस से नीचे गिर गए थे।

    इस मौके पर सुजीत कुमार, संजय पासवान, अमर पासवान, अरविंद राय, अजय राय, अशोक कुमार राय, बॉबी कुमार राय, रंजीत राय, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद जावेद, जूली पासवान उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- त्योहार को लेकर पुलिस पदाधिकारि‍यों को अलर्ट रहने के निर्देश, गश्ती और वाहन चेकिंग पर जोर

    यह भी पढ़ें- तेजस्वी के जन्मदिन पर लाखों को मिला रोजगार, पिछले वर्ष भी कई युवाओं को बांटा गया था नियुक्ति पत्र