Bihar Politics: तेजप्रताप ने अपने ही MLA को बीच सड़क रुला दिया, विधायक बोले- अब हम खेत जोतेंगे क्या?
तेजप्रताप यादव ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का एलान कर बिहार में नया सियासी ड्रामा खड़ा कर दिया है। मौजूदा विधायक मुकेश रौशन ने तेजप्रताप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा अब हम खेत जोतेंगे क्या? तेजप्रताप ने बिहार में बढ़ते अपराध और पटना में लाठीचार्ज की भी निंदा की। उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर अपने बयान से नया 'पॉलिटिकल ड्रामा' खड़ा कर दिया है। दरअसल, तेजप्रताप यादव ने हाजीपुर में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2024) को लेकर बड़ा एलान कर दिया है।
लालू के बड़े बेटे ने कहा कि महुआ विधानसभा क्षेत्र (Mahua Seat) में विधायक रहते कई विकास कार्य हमने कराए हैं। 2025 में महुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता के बुलाने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि महुआ की जनता बुलाएगी तो हम वहां जरूर जाएंगे।
बीच सड़क फूट-फूटकर रोने लगे राजद विधायक
तेजप्रताप यादव के बयान के बाद महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन ने भी रिएक्ट किया। वह मीडिया के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे। राजद विधायक के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुकेश रौशन को टिकट कटने का डर सताने लगा है।
'अब हम खेत जोतेंगे क्या?'
महुआ विधायक मुकेश रौशन (Mahua MLA Mukesh Roshan) ने कहा, अब हम खेत जोतेंगे क्या? हम भी डॉक्टर हैं भाई, जाकर अपना क्लीनिक चलाएंगे। जनता की सेवा करेंगे। समाज कल्याण करने का कार्य करेंगे। जनता की सेवा करने का बहुत मिलता है लोगों को।
'जो पार्टी का फैसला होगा...'
क्या आप विधायक नहीं बनना चाहते? इस सवाल पर मुकेश रौशन ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और पार्टी (RJD) का जो निर्णय होगा, वो सर्वोपरि होगी।
तेजप्रताप यादव का बिहार CM पर निशाना
तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार में आए दिन लूट, हत्या, दुष्कर्म की घटना घट रही है। मुख्यमंत्री को पहले महिलाओं की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए। अन्यथा संवाद यात्रा पर निकलने का कोई औचित्य नहीं है।
पटना में लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग मान लेनी चाहिए। वह रविवार को हाजीपुर के जौहरी बाजार में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था डांवाडोल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।