Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर बनेगा शानदार Shopping Mall, करोड़ों रुपये होंगे खर्च; नित्यानंद राय ने की घोषणा

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 04:44 PM (IST)

    Dalsingh Rai Railway Station केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दलसिंह सराय स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है एवं जल्द ही यात्रियों की सुविधाएं हेतु स्टेशन पर माल एवं 100 दुकानें बनाई जाएगी। इससे लाखों स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।

    Hero Image
    बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर बनेगा शानदार Shopping Mall, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने की घोषणा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, सोनपुर। पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल अंतर्गत दलसिंह सराय स्टेशन पर बुधवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने गाड़ी संख्या 15231 गोंदिया एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ किया। इस मौके पर हाजीपुर भाजपा विधायक अवधेश कुमार सिंह, एमएलसी डा. तरुण चौधरी के अलावा सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद एवं सीनियर डीसीएम रौशन कुमार सहित अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दलसिंह सराय स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है एवं जल्द ही यात्रियों की सुविधाएं हेतु स्टेशन पर माल एवं 100 दुकानें बनाई जाएगी। इससे लाखों स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।

    दलसिंह सराय स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखा रवाना करते केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय। फोटो- जागरण

    अमृत भारत योजना के तहत 20 करोड़ की लागत से दलसिंह सराय स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पर आधुनिक स्टेशन परिक्षेत्र, उन्नत स्टेशन पहुंच पथ, मुख्य द्वार का सौंदर्यीकरण, उच्चस्तरीय प्लेटफार्म, पदयात्रियों हेतु विशेष मार्ग, उन्नत प्लेटफार्म शेड और सतह, व्यापक ऊपर गामी पथ इत्यादि की सुविधा रहेगी।

    मालूम हो कि दिनांक 14 फरवरी से गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 10.37 बजे दलसिंह सराय स्टेशन पहुंचेगी और 10.39 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह दिनांक 16 फरवरी से गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 07.02 बजे दलसिंह सराय स्टेशन पर पहुंचेगी और 07.04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    इस ट्रेन के ठहराव से इस स्टेशन के आसपास के लोगों को वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज, मैहर तथा रायपुर आदि जगहों पर जाना काफी सुविधाजनक हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें- बिहार में यह कैसी शराबबंदी? नेपाल तक फैला है तस्करी का बड़ा नेटवर्क, चार चैनल में ऐसे होती है होम डिलिवरी

    ये भी पढ़ें- Bihar Police DSP: खराब परफॉर्मेंस वाले डीएसपी की कुर्सी पर खतरा, मुख्यालय भेजी जाएगी रिपोर्ट