Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police DSP: खराब परफॉर्मेंस वाले डीएसपी की कुर्सी पर खतरा, मुख्यालय भेजी जाएगी रिपोर्ट

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 04:07 PM (IST)

    आइजी ने अपराध नियंत्रण के साथ गश्ती व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर पिछले महीने में दिए गए निर्देश को धरातल पर कितना उतारा गया। इसको लेकर समीक्षा बैठक की थी। इसमें रेंज के सभी डीएसपी-एसडीपीओ के कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि पिछले महीने में उनके द्वारा दिए गए निर्देश का पूरी तरह से अनुपालन नहीं किया गया है।

    Hero Image
    खराब परफॉर्मेंस वाले डीएसपी की कुर्सी पर खतरा, मुख्यालय भेजी जाएगी रिपोर्ट

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। तिरहुत रेंज के चार जिलों में तैनात डीएसपी-एसडीपीओ के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसमें क्राइम कंट्रोल में विफल व खराब परफॉर्मेंस वाले एसडीपीओ-डीएसपी की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है। आइजी कार्यालय से इसकी सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद पुलिस मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि क्राइम कंट्रोल को लेकर आइजी शिवदीप वामनराव लाण्डे ने कमान संभालने के बाद से दो बार रेंज के सभी एसडीपीओ व डीएसपी के साथ बैठक कर चुके हैं। इसमें क्राइम कंट्रोल को लेकर बनाए गए रणनीति के तहत पंद्रह बिंदुओं पर टास्क पूरा करने के निर्देश दिए गए थे।

    इसके तहत वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर जिले के कई एसडीपीओ व डीएसपी ने बेहतर काम किया। वहीं मुजफ्फरपुर जिले के कई डीएसपी का परफॉर्मेंस खराब मिला था।

    इस पर आइजी ने खराब पारफार्मेंस वाले डीएसपी को डांट लगाई थी। इन सभी को कमियों में सुधार को लेकर एक महीने का समय दिया गया है। इसके बावजूद भी पारफार्मेंस रिपेार्ट में सुधार नहीं दिखा तो कार्रवाई की जाएगी।

    डीएसपी-एसडीपीओ कार्यों की समीक्षा

    बता दें कि आइजी ने अपराध नियंत्रण के साथ गश्ती व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर पिछले महीने में दिए गए निर्देश को धरातल पर कितना उतारा गया। इसको लेकर समीक्षा बैठक की थी। इसमें रेंज के सभी डीएसपी-एसडीपीओ के कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि पिछले महीने में उनके द्वारा दिए गए निर्देश का पूरी तरह से अनुपालन नहीं किया गया है।

    अपराध के हॉट स्पॉट पर इलाके को लेकर अधुरी सूची दी गई। इस पर आइजी ने डांट लगाई थी। इसके अलावा सभी एसडीपीओ अपने-अपने इलाके के पुलिस पदाधिकारियों का वॉट्सएप ग्रुप बनाने को कहा था, ताकि किसी तरह की घटना होने पर तुरंत सूचना डालेंगे और घटनास्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। इस पर पूरी तरह से काम नहीं किया गया था।

    क्राइम कंट्रोल को लेकर सभी डीएसपी-एसडीपीओ को कई बिंदुओं पर निर्देश दिए गए है। खराब पारफार्मेंस वाले डीएसपी-एसडीपीओ को एक महीने का समय दिया गया है। इन सभी के कार्यो की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। - शिवदीप वामनराव लाण्डे, आइजी

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary Cut: केके पाठक फिर एक्शन में! पहले शिक्षकों और अधिकारियों की परीक्षा ली, फिर काटी सैलरी...

    ये भी पढ़ें- Bihar Police Bharti: खुशखबरी! बिहार पुलिस में जल्द निकलेगी 24 हजार पदों पर वैकेंसी, गृह विभाग का बजट बढ़ा