पातेपुर में आग लगने से एक लाख नकद समेत 10 लाख की संपत्ति राख
संवाद सूत्र पातेपुर (वैशाली) थाना क्षेत्र के अजीजपुर चांदे गांव में खाना बनाने के दौरान लगी अ

संवाद सूत्र, पातेपुर (वैशाली) :
थाना क्षेत्र के अजीजपुर चांदे गांव में खाना बनाने के दौरान लगी आग से तीन घर समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की भीषण घटना में एक लाख रुपये से अधिक नगद राशि समेत लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि अजीजपुर चांदे पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी उमेश मंडल के घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिगारी से झोपड़ीनुमा घर मे आग लग गई। खाना बना रही उमेश मंडल की पुत्री ने जब तक शोर मचाई और शोर सुनकर लोग मौके पर जुटे आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। देखते ही देखते घटना मे विदेश्वर मंडल एवं प्रेम मंडल के घर भी आग के चपेट में आ गया। आग लगने के बाद शोर सुनकर मौके पर जुटे स्थानीय लोगो ने लगभग तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सूत्रों ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार एवं स्थानीय लोगो के अनुसार अगलगी की भीषण घटना में विदेश्वर मंडल के घर में अपनी बेटी की विदाई के लिए जमीन बेचकर रखे 51 हजार रुपये नगद जलकर राख हो गया है। वही प्रेम मंडल अपने पुत्र के इलाज के लिए जमीन गिरवी रखकर महाजन से 60 हजार रुपये एक दिन पूर्व ही लाकर रखा था वह भी जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि घटना में घर का सारा सामान, राशन, कपड़ा, आभूषण, नगद रुपये समेत 10 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने सीओ मुन्ना प्रसाद से फोन से बात कर तीनों अग्निपीड़ितों को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि मुहैया कराने का निर्देश दिया। वही बीडीओ मनोज कुमार राय को तीनों पीड़ित परिवार को पीएम आवास योजना के तहत योजना के लाभार्थी सूची में नाम दर्ज कर योजना के तहत आवास योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।